Posted inमेकअप

Natural Makeup Tips: क्या आप चाहती हैं कि हर तरफ आप के चर्चे हो

अगर आप चाहती हैं कि हर तरफ आपकी खूबसूरती के चर्चे हो, जिसे सुनकर आप स्पेशल फील करें। तो आइए जाने कैसे करें मेकअप। जिससे आप देखें कुछ खास। मेकअप लाइट होना चाहिए। अगर आप ने आंखों पर डार्क टोन दिया है तो लिप्स पर लाइट शेड और लिप्स पर डार्क है तो आंखों पर लाइट मेकअप करें। जिससे आप दिखे कुछ हट कर ।

Posted inमेकअप

ऑफिस में पूरे दिन दिखना है ‘खूबसूरत’ तो अपनाएं ये टिप्स

महिलाएं हमेशा तरोताजा और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, लेकिन शाम तक चेहरा डल और बेजान हो जाता है और महिलाओं को ऑफिस में फ्रेस दिखना भी जरूरी है क्योंकि उन्हें कहीं मीटिंग या किसी इवेंट में जाना होता है। अगर नहीं भी जाना तब भी महिलाएं अपने आपको तरोताजा बनाए रखना चाहती हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने आपको दिन भर तरोताजा और खूबसूरत बनाए रख सकती हैं:

Posted inमेकअप

अगर मेकअप के बाद दिखती है स्किन धब्बेदार, तो अपनाएं ये टिप्स

लड़कियां हमेशा खूबसूरत नजर आना चाहती हैं और खूबसूरत लगना कोई गुनाह नहीं है। हर कोई चाहता है कि उसकी तारीफ हो, चाहे वो कहीं भी जाए। अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए उन्हें अपने ऊपर खास ध्यान देना होता है।

Posted inमेकअप

रोज़ गोल्ड मेकअप से पाएं गुलाबों सा निखार

रोज़ गोल्ड मेकअप का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये आपकी नैचुरल ब्यूटी को और निखारता है। बाकी
मेकअप की तरह आपके चेहरे पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मोटी लेयर नहीं दिखाता।

Gift this article