आप सभी को ईद मुबारक! आज ईद है और आप सभी शाम के लिए तैयारी बना ली होंगी, ज्वेलरी से लेकर कपड़े तक लेकिन इस भाग दौड़ में आप अपने परफेक्ट लुक को भूल गई। हर कोई अच्छा दिखना चाहता है लेकिन महंगे कपड़े पहन लेने से कोई अच्छा नहीं दिखता। अच्छे लूक के लिए आपको परफेक्ट लुक भी जरूरी है। तब जाकर पूरी तरह से तैयार हैं ईद मनाने के लिए।
मेकअप टिप्स
- आंखो के मेकअप का ज्यादा ख्याल रखे क्योंकि आप कम मेकअप भी करेंगी तो भी आप अच्छी लगेंगी। आंखो को आकर्षक बनाने के लिए आप काजल और आईलाइनर लगाए। अगर आपकी आंखे छोटी है तो मोटा काजल और आईलाइनर लगाए।
- गर्मी का मौसम है, इस मौसम में ध्यान रखे कि गर्मी की वजह से उमस होगी इस वजह से मेकअप फीका पड़ जाता है। इसलिेए यह जरूरी है कि मेकअप फिक्सर जरूर लगाएं ताकि आपका मेकअप पसीने के साथ निकल ना जाए।
- फाउंडेशन और कंसीलर का खास ध्यान रखें। अपने स्किन से मैच करता हुआ ही फाउंडेशन और कंसीलर ले। अगर आपने अपने फेस से मैच करता हुआ फाउंडेशन और कंसीलर नहीं लिया तो वह अलग से नजर आएगा।
- नेचुरल लुक पाने के लिए आप ब्लशर का इस्तेमाल करें। इसे अपने गालों पर हाइलाइट करें इससे आपको नेचुरल लुक मिलेगा और ध्यान रहे कि सही तरीके से ब्लशर लगाए, ब्लशर ब्रश की सहायता से नीचे से ऊपर ले जाते हुए इसे लगाए।
- ईद के इस मौके पर, खास दिखने के चक्कर में हैवी मेकअप ना कर लें। इसकी वजह से आपका चेहरा नेचुरल नहीं दिखता है। इसलिए आप मेकअप लाइट ही रखें, इससे आपको टचअप करने में भी आसानी होगी।
ये भी पढ़ें-
