सामग्री

  • सेब-1
  • ताजा कीसा हुआ नारियस -1 Cup
  • स्टेविया (वैकल्पिक)
  • अखरोट
  • पीसी हुई इलायची
  • पिस्ता

विधि

  • नॉन-स्टिक फ्राइंग पैन में नारियल, सेब डालें। मध्यम आंच पर तब तक पकाएं, जब तक कि मिश्रण साथ में आने लगे और सेब थोड़ा मुलायम हो जाए।
  • इलायची, अखरोट, पिस्ता मिलाएं और अच्छी तरह से मिलाएं। जब तक यह नरम लोई की स्थिरता न ले लें, उसे हिलाते रहें।
  • ग्रीस की हुई प्लेट में मिश्रण को डालें, लेपनी की मदद से मिश्रण को फैला लें और फिर पिस्ता उस पर छिड़कें।
  • स्लाइसेस को काट लें। करीब एक घंटे तक बरफी को ठंडा होने दें ताकि वह अपना आकार ले लें।  

और रेसिपीज़ पढ़ें-

पिस्ता राइस पुडिंग

एगलेस ड्राई फ्रूट्स पुडिंग की टेस्टी ट्रीट

मिली जुली मिठाईयों के साथ बनाएं स्वीट्स पुडिंग

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।