ताकि उसके एक मुस्कान से लोग उनकी ओर खींचे चले आएं। लेकिन कई बार हम मेकअप करते समय कई गलतियां कर देते हैं, इसलिए मेकअप की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।

कंसीलर का सही इस्तेमाल करें

कंसीलर का इस्तेमाल करते समय ध्यान दें कि उंगलियों इसे चेहरे पर एक समान लगाएं ब्लैंडर की सहायता से लगाएं ताकि आपके चेहरे पर एक समान लगे। अगर आप इसे अच्छे से ब्लैंड नहीं करेंगे, तो यह फेस पर धब्बे से नजर आएंगे।

फेस पाउडर

फेस पाउडर चेहरे को निखारने का काम करता है, इसलिए इसे ब्लैंडर के सहायता से ही लगाएं ताकि चेहरे पर एक समान लग सके। कई बार हम जल्दी में कई जगह चेहरे पर एक समान नहीं लग पाता है।

आंखों को खूबसूरत बनाएं

आंखे ही लोगों को आकर्षित करती है, इसलिए आप ट्रेंडी कलर का इस्तेमाल करें और साथ ही स्मज प्रूफ काजल लें ताकि काजल फैले नहीं। आप आईलाइनर का भी इस्तेमाल कर आखों को और सुंदर बना सकते हैं।

आईब्रो कलर पेंसिल का सही इस्‍तेमाल

आईब्रो पेंसिल इस्तेमाल करते समय ध्यान दें कि आप अपने आईब्रो के शेड की ही आईब्रो पेंसिल कलर इस्तेमाल करें। क्योंकि इससे कई रंगों के इस्तेमाल से आईब्रो अजीब दिख सकती है.।

लिप लाइनर को कुछ यूं लगाएं

हमेशा ध्यन रहे कि  लिप लाइनर का रंग लिपस्ट‍िक के रंग से मेल खाता हुआ होना चाहिए। इसका इस्तेमाल सिर्फ बाहरी हिस्से को उभारने के लिए ही करें, होंठों को भरने के लिए नहीं।

ब्लशर का करें सावधानी से प्रयोग

ब्लशर कई बार हम हद से ज्यादा लगा लेते हैं। इसे हद से ज्यादा न लगाएं, ब्लशर से केवल हल्का सा चेहरे पर टचअप दें।

 ये भी पढ़ें

नेचुरल आई मेकअप ट्यूटोरियल स्टेप बाए स्टेप

लिपस्टिक लगाते हुए कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं हैं ये कॉमन मिस्टेक्स 

मेकअप करते समय रखें सावधानी…

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।