लिविंग रूम- घर में घुसते ही लिविंग रूम ही वो जगह है जो लोग सबसे पहले देखते हैं। लिविंग रूम के लिए लाइट न्यूट्रल शेड्स या व्हाइट चुनना सही होता है क्योंकि घर और कमरे में अधिक स्पेस होने का एहसास देता है। 

 

बेडरूम- बेडरूम वो जगह है जहां लोग रिलैक्स करना और दिनभर की थकान मिटाना पसंद करते हैं। ग्रीन भी ऐसा ही रंग है जो माइंड को रिलैक्स और शांत करता है, इसलिए बेडरूम में आप ग्रीन कलर ट्राई कर सकती हैं। ये कलर बॉडी और माइंड दोनों को ही सूदिंग एहसास देता है। 

 

डायनिंग रूम- आपने गौर किया होगा कि कई फूड ब्रांड्स अपनी पैकेजिंग के लिए रेड कलर का इस्तेमाल करते हैं। रेड कलर भूख बढ़ाता है और परिवार के बीच टुगेदरनेस का एहसास भी पैदा करता है, इसलिए डायनिंग टेबल की दीवारों के लिए रेड कलर चुनें।
 
किचन- किचन में यलो के वॉर्म शेड्स यूज़ किए जाते हैं। ये कलर खुशी, एकजुटता दर्शाते हैं और यही वजह है कि आपने गौर किया होगा कि अक्सर किचन के लिए यलो के वॉर्म शेड्स देखने मिल जाते हैं।
 
 
कहां लगा सकते हैं ब्लू कलर- नीला रंग एकाग्रता बढ़ाने का काम करता है इसलिए इस रंग को अपने स्टडी रूम और ऑफिस में यूज़ करें।
 
ये भी पढ़े-
 
आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।