देखिए कितना आसान है लिविंग रूम को लेविश टच देना
अगर आप कुछ खास बातों को ध्यान में रखें, तो आपका लिविंग एरिया भी एलिगेंट और स्टाइलिश दिखेगा।
Home Decor Tips: अपने आशियाने को सजाना आखिर किसे पसंद नहीं। घर छोटा हो या बड़ा हर कोई अपने घर में ऐशोआराम की हर वो चीज़ रखना चाहते है, जिनसे उन्हें आराम मिले और साथ ही घर को भी लेविश लुक मिले। चाहे आपको अपने घर के लिए रंगों का सिलेक्शन करना हो या फिर फर्नीचर लेना हो या फिर होम डेकोर की चीज़ें खरीदना, अगर आप कुछ खास बातों को ध्यान में रखें, तो घर और भी एलिगेंट और स्टाइलिश दिखेगा।
हलके रंगों का इस्तेमाल
दीवारों पर किए गए कलर से रूम बड़ा या छोटा नजर आता है। ऐसे में घर को पेंट कराते समय कलर सिलेक्शन बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपने छोटे से कमरे को स्पेशियस बनाना चाहते हैं, तो सफेद या लाइट कलर से पेंट करा सकते हैं। इसके साथ ही सफेद कलर के साथ डेकोर में कई तरह के एक्सपेरिमेंट भी किए जा सकते हैं।
दीवारों के कलर से मैच करता सोफा
दीवार के कलर से मैच करता हुआ सोफा होम डेकोर की नजर से बहुत सेफ चॉइस होता है। हालांकि आप इसकी जगह पर डार्क या लाइट शेड में भी सोफा रख सकते हैं, जो आपके दीवार के कलर के साथ फिट बैठता हो च्वाइस आपकी है। इसके अलावा आप खूबसूरत वास या गमले का भी इस्तेमाल खाली जगह भरने के लिए कर सकते है। लेकिन से खरीदते समय हमेशा यह तय कर लेना बहुत जरूरी है, कि इसे रखना कहां पर है। इसी के बेस पर आप छोटा या बड़ा वास खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इसका कलर और टेक्सचर भी बहुत जरूरी होता है। तो कुछ वाइब्रेंट कलर के वास को सजाने के लिए इस्तेमाल करें।
लिविंग रूम को न्यूट्रल टोन में सजाएं
अपने लिविंग रूम को न्यूट्रल टोन में सजाए। साथ ही घर में सन लाइट का भी पूरा ध्यान रखे,घर में आती रोशनी एक सुकून का एहसास छोड़ जाती हैं। घर में आराम के लिए लकड़ी के फर्नीचर को प्रेफरेंस दे। साथ ही सजावट में शानदार लैंप और इनडोर पौधे भी शामिल करें। कमरे में बड़ी-बड़ी खिड़कियां रखे जो घर को पर्याप्त रोशनी और हवादार बनाती हैं।
बेडरूम को दे लेविश टच
ज्यादातर घरों में बेडरूम में अलमारी, बेड, और ड्रेसिंग टेबल ही होता है। लेकिन अगर बेडरूम को लेविश और एलिगेंट टच देना है, तो इसमें वन सिटर काउच रखना एक अच्छा आइडिया है।लेकिन यह ध्यान रखें कि इससे रूम ज्यादा भरा-भरा न लगे।
पूजा घर को दे लेविश टच
यदि आप पूजा की जगह को लेविश टच देना चाहते हैं, तो इसके लिए सिलिंग को डिज़ाइन करवा सकते हैं। इसमें आपके पास ग्लॉसी सरफेस लगाने से लेकर प्लांट, लाइट, डिज़ाइन बनाने तक के ऑप्शन हैं। हालांकि पूजा के जगह पर शांति और नेचर का वाइब क्रिएट करने के लिए प्लांट सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। तो यह थे कुछ खास टिप्स जिन्हें अगर आप ध्यान में रख कर अपने घर का इंटीरियर करवाएगी, तो आपके घर को मिलेगा लेविश टच।
