सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी काफी लंबे समय से शो में नज़र नहीं आ रही हैं। बता दें कि दिशा ने 2017 में ही शो से अलविदा ले लिया था। तब से लेकर अब तक कई बार उनके शो में वापस लौटने की खबरे सामने आई हैं लेकिन हर बार दर्शकों के हाथ निराशा ही लगी है। 

 
 
 

 

लेकिन अब लगता है कि  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के फैंस और मेकर्स के लिए गुडन्यूज का टाइम आ गया है। दरअसल,खबर है कि लंबे इंतजार के बाद दयाबेन (दिशा वकानी) शो में वापस लौट रही हैं और इस बात की पुष्टि शो के नैरेटर शैलेश लोढ़ा ने की है।
 

 

हाल ही में हुए एक अवार्ड फंक्शन में शैलेश लोढ़ा ने कहा कि दिशा वकानी यकीनन ही शो में वापसी करेंगी। धैर्य का फल दया होता है।  दूसरी तरफ टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा ने शो में दिशा वकानी की वापसी को कंफर्म किया है। वहीं ये भी खबर थी कि ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के मेकर्स ने दिशा वकानी को शो में लौटने पर फैसला लेने के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम दिया है. वे दिशा वकानी के कमबैक पर अंतिम फैसला लेना चाहते हैं।
 
यह भी पढ़ें..