पिछले काफी समय से सब टीवी में आने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी की कमी शो और दर्शकों को काफी खल रही है। यही वजह है कि लगातार सबके पसंदीदा शो की टीआरपी भी लगातार गिरती जा रही है। 

आपको बता दें कि सितंबर 2017 से ही दिशा के शो में दर्शन नहीं हुए हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब दिशा जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी कर सकती हैं। जानकारी के मुताबिक प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि अगर दिशा वकानी चाहे तो वापस आ सकती हैं. अब खबर है कि दिशा ने भी शो में लौटने की पहल की है.

 

 
खबर तो यह भी थी कि दिशा और शो के प्रोडयूसर के बीच में दरार की वजह कोई और नहीं ब्लकि दिशा के पति मयूर पाड्या ही थे। रिर्पोट्स के मुताबिक मयूर ने प्रोडक्शन हाउस से दिशा के वापसी पर उनके शूटिंग टाइम और फीस को निश्चित करने की कोशिश की थी और मेकर्स को मयूर की दखलअंदाजी पसंद नहीं आई। 

दिशा वकानी के रोल के लिए कई नामी एक्ट्रेसेस प्रोड्यूसर से संपर्क भी कर रही हैं. लेकिन असित मोदी का कहना है कि अगर दिशा वापस आना चाहे तो बहुत बढ़िया है. अब भी उनके लिए रास्ते खुले हैं. वरना वे नई हीरोइन की तलाश तो कर ही रहे हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को दयाबेन के रोल के लिए संपर्क करने की भी खबर आई.