गोवा एक रोमांटिक शहर माना जाता है जहां नव प्रेमीयुगल जीवन के सुखद क्षणों का आनंद लेते हैं। यहां की स्वच्छंद व उन्मुक्त लाइफस्टाइल पर्यटकों को गोआ की और खींच ले आती हैं। यदि आप भी अपने साथी के साथ कुछ अंतरंग पल गुजारना चाहते हैं तो इसके लिए गोवा बहुत अच्छी जगह हैं।
