Jane Anjane Hum Mile New Episode: जी टीवी अपने दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल धमाका लेकर आता है। जी का हर शो दर्शकों के दिलों पर छा जाता है। इसी तरह से इन दिनों एक शो काफी ट्रेंड में है। जाने अनजाने हम मिले शो जी का फेमस शो है। इस शो में राघव और रीत की कहानी दिखाई गई है, जो एक दूसरे से शादी तो कर चुके हैं, लेकिन एक समझौते की शादी। राघव काफी गुस्सैल किस्म का लड़का है, जो रीत पर हमेशा गुस्सा रहता है।
