ऐसा क्यों होता है कि ज़्यादातर महिलाएं शादी के कुछ ही समय बाद अपनी देखभाल में ज़्यादा दिलचस्पी लेना बंद कर देती हैं? इस बात पर भी ज़्यादातर लोग सहमति जताते हैं कि शादी के बाद हार्मोनल चेंजेस की वजह से लुक्स और वेट में तो बदलाव होता ही है, लेकिन कुछ महिलाएं अपने लुक्स, हेयर, मेकअप, कपड़ों से लेकर इस बात तक पर ध्यान देना बंद कर देती हैं कि वे लग कैसी रही हैं, खा-पी क्या रही हैं। इस पर उनका ध्यान आईने के सामने खड़े होने पर तब ही जाता है, जब उन्हें किसी फंक्शन के लिए तैयार होना होता है। फिर अचानक से ही वे खूब सारे इरादे कर बैठती हैं कि अब तो बस वे डाइटिंग- एक्सरसाइज़ से पलक झपकते ही अपना कायाकल्प कर डालेंगी, लेकिन उनका ये खुमार जितनी जल्दी चढ़ता है, उतनी ही जल्दी उतर भी जाता है। वे शादी और प्रेग्नैंसी के बाद ये भूल जाती हैं कि वे पहले क्या थीं।
