बेलनाकार डिज़ाइन के इस टावर में 900 मीटर लंबी सीढ़ियां हैं। एफकेट नाम के स्टूडियो ने 2017 में इसका डिज़ाइन आम लोगों के सामने रखा था। इसके बाद यह बनकर तैयार हुआ। इस टावर की खास बात ये है कि ज़रूरत पड़ने पर इस टावर को खोलकर किसी दूसरी जगह पर भी आसानी से सेट किया जा सकता है।
