इन दिनों कई पैटर्न की जींस ट्रेंड में है। इन्हीं में से एक है टाइट फिट जींस जिसे स्किनी जींस भी कहते हैं। यह जींस अधिकांश गल्र्स की फेवरेट मानी जाती है। हालांकि इसे लंबे समय तक पहनना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। डॉक्टर्स के अनुसार बहुत ज्यादा टाइट जींस पहनने के कारण ‘कम्पार्टमेंट सिंड्रोम’ होने का खतरा बढ़ जाता है।
