Posted inधर्म

जानिए 14 साल के वनवास के दौरान कहाँ-कहाँ रहे थे श्रीराम

प्रभु श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास हुआ। देवी सीता और भाई लक्ष्मण भी उनके इस परीक्षाकाल में उनके साथ रहे। इस दौरान श्रीराम के चरण जहाँ-जहाँ भी पड़े वो जगह पावन हो गई। श्रीरामचरितमानस में वर्णित और अनेक अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार जब भगवान राम को वनवास हुआ तब उन्होंने अपनी यात्रा अयोध्या से प्रारंभ करते हुए रामेश्वरम और उसके बाद श्रीलंका में समाप्त की। प्रेम और चिंता से भरे राम दक्षिण भारत पहुंचे, एक सेना तैयार की, और श्रीलंका पहुंच कर युद्ध लड़ा। रावण को मारकर उन्होंने युद्ध जीता। इस दौरान उनके साथ जहां भी जो घटा उनमें से 200 से अधिक घटना स्थलों की पहचान की गई है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्रमुख स्थानों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां वनवास के दौरान जहां प्रभु श्रीराम ठहरे या जहां से गुजरे।

Gift this article