Posted inएंटरटेनमेंट

भारत में गर्भपात और लिंग भेदभाव

गर्भ का समापन तथा भ्रूण लिंग चयन जैसे अनाचार ने मानवाधिकार, वैज्ञानिक तकनीक के उपयोग और दुरुपयोग की नैतिकता पर प्रश्न उठाया है। आईए जानते हैं इनके निषेध के लिए बनाए गए अधिनियमों के बारे में।

Posted inप्रेगनेंसी

गर्भावस्था के समय कोई संदेह हो तो जांच करवाने में कोताही ना बरतें

प्रेगनेंसी के समय अगर आपको किसी भी तरह का कोई संदेह हो तो जांच करवाने में कोताही ना बरतें क्योंकि आपकी जरा से लापरवाही से गर्भ में पल रहे बच्चे को कई तरह की परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है, जो जच्चा बच्चा दोनों के लिए नुकसानदायक है।

Posted inप्रेगनेंसी

जब हो गर्भपात की चिंता तो अपनाएं ये टिप्स

हर सामान्य लक्षण की तरह पेट के निचले हिस्से में ऐंठन, दर्द, हल्का रक्तसाव आदि भी सामान्य होता है। ये सब संकेत आपकी घबराहट की वजह तो बन सकते हैं लेकिन आपको यह नहीं मानना चाहिए कि इससे गर्भावस्था को कोई खतरा है।

Posted inप्रेगनेंसी

गर्भावस्था में कोकीन कितना हानिकारक हो सकता है इसका कोई अंदाजा नहीं है

गर्भवती महिला के लिए कोकीन खतरनाक होता है। इसलिए अगर आप इसका सेवन पहले से कर रही थी तो गर्भावस्था के समय इसे तुरंत छोड़ दें क्योंकि यह कितना हानिकारक हो सकता है, इसका कोई अंदाजा नहीं होता।

Posted inप्रेगनेंसी

गर्भावस्था में शराब का सेवन भ्रूण के लिए ख़तरनाक

गर्भावस्था के दौरान शराब गर्भ में पल रहे शिशु केे लिए हानिकारक है। चाहे आप कितनी भी कम शराब पीएं, यह आपकी रक्त नलिकाओं के जरिये आपके शिशु तक पहुंचती ही है। इसलिए, सुरक्षा के लिहाज से गर्भावस्था के दौरान शराब का सेवन न करना ही सबसे सुरक्षित है।

Posted inप्रेगनेंसी

अगर कोई समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह लें

कई बार ऐसा होता है कि जब पता चलता है कि आने वाला शिशु स्वस्थ व सामान्य नहीं है और इसके लिए वो मानसिक रूप से तैयार नहीं होते ऐसी, स्थिति में बहुत जरूरी है कि आने वाले समय के लिए आप डॉक्टर की सलाह लें।

Posted inप्रेगनेंसी

सी.वी.एस.टेस्ट कराएं और क्रोमोसोमल समस्याओं का पता लगाएं

सी.वी.एस.टेस्ट डाऊनसिंड्रोम, टे-शेक, सिकिल सैल एनीमिया वसिस्टिक फाइबरोसिस की जांच के लिए किया जाता है। इससे न्यूरल ट्यूब व इससे एनाटोमिकल विकारों का पता नहीं चलता। इसे पहली तिमाही में किया जाता है और यह एमनियो सेंटेसिस से कहीं पहले परिणाम दे देता है, जो कि आमतौर पर 16 सप्ताह बाद होता है।

Posted inप्रेगनेंसी

प्रेगनेंट होना चाहती हैं तो फुल बॉडी चेकअप करवाएं

महिला को जैसे ही गर्भाधान की संभावना का पता चले या होना चाहती है तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, जिससे कि प्रसव सुरक्षित हो सके और गंभीर खतरों वाली गर्भावस्था और गर्भपात से बचा जा सके। अगर गर्भवती महिला प्रसव पूर्व इन बातों का ध्यान रखेगी तो स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी।

Posted inप्रेगनेंसी

पिता की अधिक आयु से भी बढ़ता है गर्भपात का खतरा

कहा जाता है कि जो महिलाएं अधिक उम्र में गर्भधारण करती हैं उनको गर्भपात का खतरा ज्यादा होता है पर ये बात भी सच है कि पिता की अधिक आयु से भी गर्भपात का खतरा बढ़ता है,इसलिए अगर आप अधिक उम्र में गर्भधारण कर रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें ।

Gift this article