अधेड़ माता की तरह, अधेड़ आयु के पिता के स्पर्माटोसाइटिस भी पर्यावरणीय कारणों से प्रभावित होते हैं, इन पर भी बुरा असर पड़ सकता है। शोधकर्ताओं ने पाया कि मां की आयु के अलावा, अधेड़ आयु के दंपत्ति के लिए गर्भपात का खतरा ज्यादा होता है। यदि पिता की आयु 50 या उससे अधिक हो तो डाउन सिंड्रोम के मामले भी काफी बढ़ जाते हैं।
हालांकि इस बारे में कोई पक्के प्रमाण नहीं मिलते क्योंकि शोध अभी पूरे नहीं हुए हैं।वैसे जेनेटिक सलाहकार, हर आयु की गर्भवती मां के लिए जिस स्क्रीनिंग की सलाह देते हैं,उससे आपको काफी हद तक निश्चिंत हो जाना चाहिए। यदि आपके स्क्रीनिंग की जांच सामान्य है तो इस बारे में कोई चिंता न करें।आपको ‘एमनियोसेंटेनिस’ करवाने की भी कोई आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ें
जानें प्रीमैच्योर डिलीवरी से बचने के तरीके
गर्भपात के बाद डॉक्टर की सलाह से गर्भधारण करें
जानें आपकी प्रेगनेंसी प्रोफाइल क्या है?
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
