गर्भवती स्त्री कोकीन का जितना प्रयोग करती हैं, शिशु के लिए उतना ही हानिकारक होता चला जाता है, इसलिए गर्भावस्था के दौरान इसका इस्तेमाल ना करें । अगर आपको चाह कर भी कोकीन छोड़ने में मुश्किल हो रही हो, तो डॉक्टर की सलाह लें। 

‘‘मैंने सप्ताह पहले कोकीन ली थी। फिर मुझे पता चला कि मैं गर्भवती हूं। इससे मेरे शिशु पर कोई बुरा असर तो नहीं पड़ेगा?”

उस कोकीन की चिंता न करें बस यही ध्यान रखें कि वही आखिरी हो। उस कोकीन का आपके शिशु पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा। गर्भावस्था में भी कोकीन लेती रहेंगी,तो वह खतरनाक हो सकता है। यह कितना हानिकारक हो सकता है, इसका कोई अंदाजा नहीं है। इन प्रभावों को स्पष्ट रूप से नहीं जाना जा सकता क्योंकि आमतौर पर कोकीन लेनेवाले सिगरेट भी पीते हैं। अध्ययनों से यह तो पता चला है कि मादक द्रव्यों का प्रभाव भ्रूण पर पड़ता है, रक्त प्रवाह व विकास में बाधा आती है, खासतौर से शिशु के सिर वाले हिस्से में… गर्भपात, समय से पूर्व प्रसव, जन्म के समय वजन में कमी या जन्म के बाद देर से रोने जैसी समस्याओं के अलावा दीर्घकालीन समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं।

गर्भवती स्त्री कोकीन का जितना प्रयोग करती हैं, शिशु के लिए उतना ही हानिकारक होता चला जाता है। इस बारे में डॉक्टर को भी बता दें। उन्हें या मिडवाइफ को मेडिकल हिस्ट्री पता होगी तो ठीक रहेगा। अगर चाह कर भी कोकीन छोड़ने में मुश्किल हो रही हो, तो डॉक्टर की सलाह लें। हेरोइन, एलसीडी, पीसीपी के अलावा नारकोटिक, ट्रैंक्वलाइज़र्स, सिडेटिव व नींद की गोलियां भी हानिकारक हो सकती हैं। अपनी गर्भावस्था को नशे के सेवन से मुक्त रखें ताकि आपका प्रसव सुरक्षित हो सके।

ये भी पढ़ें –

सिगरेट छोड़े और अजन्मे शिशु को एक अनमोल तोहफा दें

गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान शिशु की सेहत के लिए नुकसानदायक

कॉफी की अधिक मात्रा से हो सकता है गर्भपात

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।