Posted inबॉलीवुड

कहीं आप भी ‘मेकअप’ लगाने वाली महिलाओं को ‘मूर्ख’ तो नहीं मानते?

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट इवेंट में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपने बटरफ्लाई वाले लुक को लेकर चर्चा में रहीं, पर अपने ‘लाउड मेकअप’ के चलते सोशल मीडिया में उन्हें ‘कमअक्ल वा ली खूबसूरत महिला’ कहकर ट्रोल भी किया गया। हालांकि ऐश्वर्या ने बिना देर किए ट्रोलर समेत दुनिया के हर उस शख्स का मुंह बंद कर दिया, जो ‘मेकअप’ करने वाली महिलाओं को ‘कमअक्ल’ या ‘असंवेदनशील’ मानने की गलतफहमी पाले है।