दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन से ही अपने स्टिनिंग अदाओं से लोगों का दिल जीत रही हैं। दीपिका पादुकोण कान्स में लोकप्रिय कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल की ब्रांड अम्बैसडर बनकर पहुंची हैं। उन्होंने समारोह के पहले व दूसरे दिन रेड कार्पेट पर अपनी उपस्थिति दिखाई है।
 
पहला दिन

दीपिका ने कान्स के पहले दिन रेड कारपेट पर मारचेशा की ज्वेल टोन की मरून ड्रेस के साथ जिमी कू के हील्स और डी ग्रासोगनो की ज्वेलरी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मेकअप में अपने लिप्स को बोल्ड टच दिया था और आखों के लिए स्मोकी लुक ट्राई किया था। 

पहले दिन शान में मीडिया से इंटरैक्शन करने के लिए दीपिका ने जो ड्रेस व लुक चुना वो भी सोशल मीजिया पर काफी वायरल हो रहा है। 



कान्स के दूसरे दिन दीपिका बॉटल ग्रीन कलर की लंबे केप के साथ ब्रांडन मैक्सवेल की हाई थाई स्लिट गाउन में रेड कारपेट पर उतरी। इस ड्रेस में भी उन्होंने अपना मेकअप खासतौर से अपनी आंखों को बोल्ड ही रखा था।

दूसरा दिन

दीपिका ने आखों पर एंटीक ग्रीन कलर की स्मोकी आई पेंसिल के साथ गोल्ड इल्यूमिनेटिंग पावडर और मस्कारा लगाया था। लिप्स के लिए उन्होंने न्यूड शोड यूज़ किया था। 



 
ये भी पढ़े-