❤️ @sonamakapoor is glowing at #Cannes2017 #SonamAtCannes #LifeAtCannes pic.twitter.com/p9RSejBFJ7
— L’Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 21, 2017
70वे कान्स फिल्म फेस्टिवल के छठे दिन जब सोनम रेड कारपेट पर उतरी तो उन्होंने अपने गोल्डन ड्रेस से सबका दिल जीत लिया। सोनम ने रेड कारपेट पर दूसरे दिन भी डिज़ाइनर एली साब की ड्रेस पहनी और साथ में चॉपर्ड की ज्वेलरी पहनी थी।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरे मौकों पर भी सोनम ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों की खूब वाहवाही बटोरी।
सोनम कपूर ने मीडिया इंटरैक्शन के लिए पहना डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता का क्रॉप्ड ट्राउज़र साड़ी।
सोनम ने संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किया हुआ ये कफ्तान।
इस साल कान्स के ट्रिप पर या यू कहें फेस्टिवल के दौरान सोनम ने सिर्फ एक ही ड्रेस ऐसी पहनी जो बहुत ब्राइट और ट्रेडिशनल रंगों में थी। डिज़ाइनर अनामिका खन्ना का ये रेड और यलो के कॉम्बिनेशन में बनाया गया ड्रेस सोनम पर खूब जंचा। इस लुक को सोनम की बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया।
ये भी पढ़े-
कान्स फिल्म फेस्टिवल में कुछ ऐसे वाहवाही बटोर रही हैं दीपिका
क्या आपने देखा है ‘नागिन 2’ की इस हॉट एक्ट्रेस का ये क्यूट अंदाज
