इस साल सोनम जब 70वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के पांचवे दिन लॉरियल पैरिस की ब्रांड एम्बैसडर बनकर रेड कारपेट पर उतरी तो उनका गुलाबी निखार देखने लायक था। 
सोनम ने कान्स में अपने अपीयरेंस के लिए डिज़ाइनर एली साब द्वारा डिज़ाइन किया हुआ पिंक कलर का गाउन पहना था। इस ड्रेस के साथ सोनम ने कल्याण ज्वेलर्स द्वारा खासतौर से डिज़ाइन किया हुआ रोज़ गोल्ड ज्वेलरी मैच किया था। 
 



 
इस साल सोनम कपूर एश्वर्या राय और दीपिका पादुकोण के बाद रेड कारपेट पर उतरी हैं। बता दें, इस साल दीपिका पादुकोण, एशवर्या राय बच्चन और सोनम कपूर तीनों ही लॉरियल की ब्रांड एम्बैसडर बनकर कान्स पहुंची हैं और तीनों ही रेड कारपेट पर अलग-अलग दिन उतरी हैं।
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on



 
 
सोनम ने कान्स के चौथे दिन यानि अपने पहले दिन मीडिया एंटरैक्शन के लिए साइकेडेलिक साड़ी के साथ व्हाइट टॉप पहना था। 
 
 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on



 
 
 

70वे कान्स फिल्म फेस्टिवल के छठे दिन जब सोनम रेड कारपेट पर उतरी तो उन्होंने अपने गोल्डन ड्रेस से सबका दिल जीत लिया। सोनम ने रेड कारपेट पर दूसरे दिन भी डिज़ाइनर एली साब की ड्रेस पहनी और साथ में चॉपर्ड की ज्वेलरी पहनी थी। 



 

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on



कान्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरे मौकों पर भी सोनम ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों की खूब वाहवाही बटोरी। 

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on



 

सोनम कपूर ने मीडिया इंटरैक्शन के लिए पहना डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता का क्रॉप्ड ट्राउज़र साड़ी। 

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on



सोनम ने संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किया हुआ ये कफ्तान। 

इस साल कान्स के ट्रिप पर या यू कहें फेस्टिवल के दौरान सोनम ने सिर्फ एक ही ड्रेस ऐसी पहनी जो बहुत ब्राइट और ट्रेडिशनल रंगों में थी। डिज़ाइनर अनामिका खन्ना का ये रेड और यलो के कॉम्बिनेशन में बनाया गया ड्रेस सोनम पर खूब जंचा। इस लुक को सोनम की बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया।

 

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on



 

ये भी पढ़े- 

कान्स फिल्म फेस्टिवल में कुछ ऐसे वाहवाही बटोर रही हैं दीपिका

क्या आपने देखा है ‘नागिन 2’ की इस हॉट एक्ट्रेस का ये क्यूट अंदाज

प्रियंका की इस ड्रेस ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड