कंगना रणावत इस साल पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं. कंगना कांन्स में लिकर ब्रांड ग्रे गूस की तरफ से गयी हैं. कांन्स में अपने पहले दिन कंगना ने जहाँ सब्यसाची के कलेक्शन से ब्लैक साड़ी पहना था वहीँ अपने दूसरे अपीयरेंस में कंगना ने ज़ुहैर मुराद के कलेक्शन से ट्रांसपेरेंट सिल्वर गाउन ट्राई किया और कहना होगा की इस ड्रेस में कंगना काफी बोल्ड दिख रही थी.
साड़ी में कंगना ने जहाँ सब्यसाची के जेवेलरी कलेक्शन से तीन मनिआ नेकलेस और साथ में बटुआ कैर्री किया था, वही ज़ुहैर मुराद के गाउन में कंगना ने किसी तरह का एक्सेसरी या जेवेलरी कैर्री नहीं किया और अपने गाउन और अपने कर्ली हेयर स्टाइल से ही स्टन्निंग लुक क्रिएट किया था.
गौरतलब है की कंगना ने कान्स में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किये हैं जबकि दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर या पर्पल लिपस्टिक छोड़ दें तो ऐश्वर्या राय भी ऐसा नहीं करती हैं.
