1. इस सिलसिले की शुरूआत साल 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ की स्क्रीनिंग और फिल्म की मुख्य कलाकार ऐश्वर्या राय ने जूरी बनकर की थी। ऐश्वर्या ने कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल की ब्रांड अम्बैसडर बनकर कान्स में पहुंची थी। पिछले 14 वर्षों से लगातार ऐश्वर्या कान्स में रेड कार्पेट पर उतर रही हैं और वहां भी उनकी लोकप्रियता देखने लायक होती है।

2. ऐश्वर्या राय के साथ धीरे-धीरे लॉरियल का चेहरा बनकर सोनम कपूर (2011), कटरीना कैफ (2015) और फ्रीडा पिंटो ने भी कान्स समारोह में अपने लिए जगह बनाई। हालांकि फ्रीडा पिंटो साल 2010 में पहली बार कान्स में अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘यू विल मीट अ टॉल डार्क स्ट्रेंजर’ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी और वहां उनकी फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली थी।

3. साल 2013 का कान्स फिल्म फेल्टिवल न सिर्फ हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के लिए, बल्कि पूरे देश को गौरवांवित करने बाला समारोह रहा। इस साल समारोह में अभिनेत्री विद्या बालन और नंदिता दास ने समारोह में बतौर जूरी शिरकत की, जबकि फेस्टिवल का स्वागत भाषण सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिया था और वो भी हिन्दी में।

4. अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को कान्स में बेहद पसंद किया गया था, जबकि ऋचा चड्डा की फिल्म मसान का न सिर्फ समारोह में दर्शकों ने खड़े होकर स्वागत किया, बल्कि इस फिल्म ने वहां दो अवार्ड भी जीते।

5. भले ही मल्लिका शेहावत की आखरी फिल्म आपको याद न हो, लेकिन मल्लिका शेहावत हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने किसी न किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट के साथ पहुंचती हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज से सबको दीवाना बना देती हैं।
ये भी पढ़े-
विवाह जैसी फिल्म के बाद डेली सोप में आई अमृता रावत
तस्वीरों में देखिए बिपाशा-करन का हनीमून
प्रमोशन के लिए अजहर पहुंचे‘बड़ी दूर से आये हैं‘के सेट पर
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
