Salman Khan remembers Satish Shah with emotional note
Salman Khan remembers Satish Shah with emotional note

Overview: सलमान खान ने अपने पुराने साथी और दिग्गज अभिनेता सतीश शाह को भावनाओं भरे शब्दों में दी श्रद्धांजलि

सलमान खान द्वारा साझा किया गया यह भावनात्मक पोस्ट न केवल सतीश शाह के प्रति श्रद्धांजलि थी, बल्कि उन सुनहरे दिनों की याद भी दिला गया जब दोनों ने मिलकर दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का तोहफा दिया था। ‘जुड़वा’ की वह पुरानी तस्वीर आज लाखों दिलों को छू रही है और यह याद दिला रही है कि सच्चे कलाकार कभी नहीं मरते — वे अपनी कला के ज़रिए हमेशा जिंदा रहते हैं।

Salman Khan Emotional Note: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने पुराने दोस्त और वरिष्ठ कलाकार सतीश शाह को भावुक अंदाज़ में याद किया। सतीश शाह के निधन के बाद सलमान ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया। उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘जुड़वा’ (1997) के शूट के दौरान की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों कलाकारों की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी।

सलमान खान का भावनात्मक नोट

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सतीश शाह की याद में लिखा, “आप जैसे कलाकारों के साथ काम करना हमेशा गर्व की बात रही। आपकी ऊर्जा और हंसी हर सेट को जीवंत बना देती थी। आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।” उनके इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स दोनों ने ही कमेंट सेक्शन में सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी और सलमान के शब्दों की तारीफ की।

‘जुड़वा’ की यादें ताज़ा हुईं

सलमान द्वारा साझा की गई तस्वीर फिल्म ‘जुड़वा’ के सेट की है, जिसमें वे और सतीश शाह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म उस दौर की सबसे हिट कॉमेडी फिल्मों में से एक थी। सतीश शाह ने इसमें एक मजेदार किरदार निभाया था, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया था। सलमान ने इस तस्वीर के ज़रिए उस दौर की मस्तीभरी यादों को फिर से ज़िंदा कर दिया।

सतीश शाह – हंसी के बादशाह

सतीश शाह का नाम उन कलाकारों में शुमार है जिन्होंने अपने कॉमिक टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता। टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से लेकर फिल्मों जैसे ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘ओम शांति ओम’, और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ तक, उन्होंने हर किरदार में अपनी छाप छोड़ी। उनकी अचानक हुई मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।

इंडस्ट्री से उमड़ा श्रद्धांजलि संदेशों का सैलाब

सलमान खान के अलावा, बॉलीवुड की कई हस्तियों जैसे अनुपम खेर, जूही चावला और परेश रावल ने भी सतीश शाह को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों को साझा किया। हर किसी ने उन्हें एक “जिंदादिल इंसान” और “हंसी की दुनिया का हीरा” बताया। सोशल मीडिया पर सतीश शाह के डायलॉग्स और सीन्स वायरल हो रहे हैं, जो उनके फैंस के दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे।

सलमान और सतीश की दोस्ती का रिश्ता

‘जुड़वा’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसे प्रोजेक्ट्स में साथ काम करने के दौरान सलमान और सतीश शाह के बीच एक गहरी दोस्ती बन गई थी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी मनोरंजक थी, उतनी ही ऑफ-स्क्रीन उनकी बॉन्डिंग सच्ची थी। सलमान अक्सर इंटरव्यूज़ में सतीश शाह की हास्यप्रवृत्ति और सादगी की प्रशंसा करते थे।

एक युग का अंत, यादों का सिलसिला जारी

सतीश शाह की विदाई से हिंदी सिनेमा ने एक अनमोल कलाकार खो दिया है। सलमान खान की पोस्ट ने इस बात को फिर साबित किया कि सिनेमा सिर्फ काम नहीं, बल्कि रिश्तों और यादों की डोर से जुड़ा होता है। फैंस ने भी सलमान की तस्वीर पर भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दीं और लिखा कि सतीश शाह जैसे कलाकार अमर होते हैं — क्योंकि उनकी हंसी, उनके संवाद और उनकी ऊर्जा हमेशा लोगों के दिलों में गूंजती रहेगी।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...