क्‍या ‘तेरे नाम 2’ के लिए सलमान खान कर रहे तैयारी?: Tere Naam 2
Tere Naam 2

Tere Naam 2: सलमान खान के फैंस उनकी फिल्‍म और शोज का इंतजार बेसब्री से करते रहते हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी खत्‍म होने के बाद सलमान खान एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके बाल्‍ड लुक को देखकर फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि उनका ये लुक किसी न किसी आने वाली फिल्‍म के लिए होगा। पहले भी वे फिल्‍म ‘तेरे नाम’ के लिए इस लुक में पर्दे पर आ चुके हैं। उनकी फिल्‍म तेरे नाम के सीक्‍वेल को लेकर चर्चा हो रही है। कयास लगाया जा रहा है कि उन्‍होंने ‘तेरे नाम 2’ के लिए ये नया लुक अपनाया है।

‘तेरे नाम 2’ को लेकर सलमान ने दिया था हिंट

सलमान खान की ‘तेरे नाम’ फिल्‍म के सीक्‍वेल बनाने पर पहले भी कई बार चर्चा हो चुकी है। तेरे नाम के डायरेक्‍टर स्‍वर्गीय सतीश कौशिक ने एक बार तेरे नाम का दूसरा पार्ट बनाने की इच्‍छा जताई थी। उन्‍होंने कहा था कि वे इसकी स्क्रिप्‍ट पर काम करना चाहते हैं। अब सलमान खान के बाल्‍ड लुक को देखने के बाद फैंस ने इस फिल्‍म के अगले पार्ट बनने को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। सलमान के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्‍वीर के बाद फिल्‍म से जुड़े सवाल भी पूछने शुरू कर दिए। एक फैन ने कमेंट किया कि जल्‍द ही तेरे नाम 2 आने वाली है। वहीं एक ने कहा कि अगर ये लुक तेरे नाम 2 के लिए है तो मैं इस फिल्‍म को जरूर देखूंगा। हालांकि आपको बता दें कि सलमान खान ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा था कि इस फिल्‍म को बनाने के लिए बात हुई थी। लेकिन सतीश कौशिक फिल्‍म की स्‍टोरी पर काम शुरू करते इससे पहले ही उनका निधन हो गया। अब उनके बिना ये फिल्‍म बनाना आसान नहीं है। सलमान सतीश कौशिक के बिना ये फिल्‍म बनाने के लिए भले ही तैयार नहीं हैं। लेकिन फैंस को अब भी उम्‍मीद है कि सलमान की इस सुपरहिट फिल्‍म का सीक्‍वेल आएगा।

जल्‍द आएंगी सलमान की ये फिल्‍में

फिलहाल सलमान खान के फैंस को जल्‍द ही उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘टाइगर 3’ देखने को मिलेगी। जल्‍द ही ये फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा सूरज बडजात्‍या की फिल्‍म ‘प्रेम की शादी’, करण जौहर के साथ एक अनाम फिल्‍म, टाइगर वर्सेज पठान फिल्‍मों में सलमान व्‍यस्‍त रहने वाले हैं।