Celebrity Hairstyle
Celebrity Hairstyle

Celebrity Hairstyle: ऐसा कहा जाता है कि भारत में ट्रेंड बॉलीवुड से ही शुरु होता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे जो पहन लेते हैं वह ट्रेंड में आ जाता है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे बॉलीवुड की मूवीस की उन हेयर स्टाइल की जो जनता के दिलों पर छाने में असफल रही।

इस लिस्ट में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म तेरे नाम और अभिनेता आमिर खान की फिल्म गजनी जैसी फिल्मों का नाम शुमार है। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड की उन स्टाइल्स के बारे में जो ट्रेंड में छाने में असफल रही।

तेरे नाम

tere naam

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान की मूवी तेरे नाम का है। गौरतलब है कि साल 2003 में आई फिल्म तेरे नाम ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। दर्शकों को यह फिल्म तो बहुत पसंद आई लेकिन, सलमान खान की हेयर स्टाइल सबका दिल जीतने में नाकामयाब रही। इस मूवी में सलमान खान के स्टाइल को तो सबने बहुत पसंद किया लेकिन इसकी हेयर स्टाइल ट्रेंड में नहीं आई।

गो गोवा गोन

go goa gone

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की मूवी गो गोवा गोन का। एक ओर जहां इस मूवी में सैफ अली खान की हेयर स्टाइल ने कमाल नहीं दिखाया वहीं दूसरी ओर यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली। हालांकि इस मूवी में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार थे लेकिन फिर भी यह एक फ्लॉप मूवी साबित हुई। हेयर स्टाइल की बात की जाए तो इस मूवी में अभिनेता के बालों को कलर किया गया था। यह हेयर कलर सैफ अली खान पर तो खूब सूट किया लेकिन दर्शकों पर इसका कुछ खास असर नहीं पड़ा।

गजनी

ghajini

साल 2008 में आई मूवी गजनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी थी। इस मूवी में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री आसिन ने मुख्य किरदार निभाए थे। एक ओर जहां इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की वहीं दूसरी ओर इस मूवी की हेयर स्टाइल फ्लॉप साबित हुई। हालांकि जब गजनी का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था उस समय लोग इस अजीबो गरीब हेयर स्टाइल को देखकर यह अनुमान नहीं लगा पा रहे थे की मूवी का कंसेप्ट क्या है। जिसकी वजह से लोगों की जिज्ञासा बढ़ी और यह मूवी सुपर डुपर हिट हुई।

लक्ष्य

laksh

इसके बाद नाम आता है साल 2004 में रिलीज हुई अभिनेता रितिक रोशन की मूवी लक्ष्य का। इस मूवी में रितिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा दिखाई दी थी। इस मूवी के गाने तो काफी हिट हुए लेकिन रितिक रोशन की हेयर स्टाइल मात खा गई। मूवी की स्टोरी जितनी दमदार थी उतनी ही फीकी रितिक की हेयर स्टाइल लगी। इस मूवी में रितिक रोशन के बालों को जेल से सेट किया गया था। यूं तो रितिक रोशन का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है लेकिन इस मूवी में उनकी हेयर स्टाइल ने दर्शकों को काफी नाराज किया।

हम तुम

hum tum

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की मूवी हम तुम ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। वहीं इस मूवी में सैफ अली खान का स्टाइल कुछ अलग दिखाने की कोशिश की गई थी जिसमें मेकर सफल नहीं हो पाए। हालांकि साल 2004 में आई इस मूवी ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई लेकिन सैफ अली खान के अंदाज में सभी को नाराज किया। सैफ अली खान का कुल ड्यूड वाला अंदाज़ उनके फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment