Delicious paneer keema pav served with buttered pav and lemon slices
Delicious paneer keema pav served with buttered pav and lemon slices

Summary: शाम की चाय के साथ ट्राई करें ये पनीर कीमा पाव रेसिपी

पनीर कीमा पाव एक स्वादिष्ट और आसान रेसिपी है जिसे आप ब्रेकफास्ट, लंच या स्नैक टाइम में झटपट बना सकते हैं। इसमें मसालेदार पनीर का स्वाद और बटर लगे पाव का तड़का इसे बेहद लाजवाब बना देता है। अगर आप कुछ नया और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है।

Paneer Keema Pav: पनीर कीमा पाव एक स्वादिष्ट और झटपट बनने वाली डिश है, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। इसमें पनीर और मसालों का ज़ायकेदार मिश्रण होता है, जिसे पाव के साथ परोसा जाता है। यह नाश्ते, लंच या डिनर किसी भी समय के लिए एक परफेक्ट रेसिपी है। अगर आप कुछ नया और टेस्टी ट्राय करना चाहते हैं, तो पनीर कीमा पाव ज़रूर बनाएं। तो चलिये जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीक़ा ।

Paneer Keema Pav

पनीर कीमा पाव एक स्वादिष्ट और झटपट बनने वाली इंडियन स्ट्रीट-स्टाइल डिश है। इसमें पनीर को बारीक तोड़कर प्याज़, टमाटर, अदरक-लहसुन और मसालों के साथ भूनकर कीमे जैसा मिश्रण तैयार किया जाता है। इसे बटर में सेंके हुए पाव के साथ परोसा जाता है। यह डिश प्रोटीन से भरपूर, शाकाहारी और बेहद लाजवाब होती है। पनीर कीमा पाव नाश्ते, ब्रंच या हल्के डिनर के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।
Prep Time 30 minutes
Cook Time 45 minutes
Course: Main Course
Cuisine: Indian Street Food
Calories: 600

Ingredients
  

  • 200 ग्राम पनीर कद्दूकस किया हुआ
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 1 हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  • 1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला
  • 2 बड़े चम्मच मक्खन
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ½ कप शिमला मिर्च
  • 4 पाव
  • धनिया पत्ती सजावट के लिए

Method
 

स्टेप 1: तैयारी करें
  1. सबसे पहले सभी सामग्री तैयार कर लें — पनीर कद्दूकस करें, सब्ज़ियाँ बारीक काटें और मसाले अलग रख लें। इससे खाना बनाना आसान और मज़ेदार रहेगा।
    Grated paneer, chopped vegetables, and spices neatly arranged in small bowls. Cooking ingredients organized on a kitchen counter for easy use.
स्टेप 2: प्याज भूनें
  1. कड़ाही में तेल या मक्खन गरम करें। प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें। धीमी आंच पर पकाने से प्याज का मीठा स्वाद उभरकर आता है।
    Finely chopped onions being sautéed in a pan with hot oil or butter. Onions turning golden brown on low flame.
स्टेप 3: अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालें
  1. अब अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालें। 1–2 मिनट तक भूनें, जब तक इनकी कच्ची महक न चली जाए।
    Freshly minced ginger, garlic, and chopped green chilies added to the pan. Ingredients being stirred until raw smell disappears.
स्टेप 4: टमाटर और शिमला मिर्च मिलाएं
  1. अब टमाटर और शिमला मिर्च डालें। इन्हें नरम होने तक पकाएँ। चाहें तो थोड़ा पानी डाल सकते हैं ताकि टमाटर जल्दी गल जाएँ।
    Diced tomatoes and green capsicum cooking together in a pan. Vegetables softening with a bit of water to make a smooth base
स्टेप 5: मसाले डालें
  1. हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला और पाव भाजी मसाला डालें। 1–2 मिनट धीमी आंच पर भूनें ताकि मसालों की कच्ची महक चली जाए।
    Turmeric, red chili, coriander, garam masala, and pav bhaji masala sprinkled over the mixture. Spices blending to create a rich, aromatic masala.
स्टेप 6: पनीर मिलाएँ
  1. अब कद्दूकस किया हुआ पनीर और नमक डालें। अच्छी तरह मिलाएँ ताकि पनीर मसालों में घुल जाए। यदि मिश्रण सूखा लगे तो थोड़ा पानी डाल दें। 2–3 मिनट धीमी आंच पर पकाएँ।
    Grated paneer mixed into the spicy base, forming a flavorful filling. Paneer soaking up the masala as it cooks on low heat
स्टेप 7: गार्निश करें
  1. हरा धनिया डालें और हल्के हाथों से मिला दें। आपका स्वादिष्ट पनीर कीमा तैयार है!
    Fresh coriander leaves sprinkled over the cooked paneer keema. Dish ready with a vibrant green garnish.
स्टेप 8: पाव सेकें
  1. तवे पर थोड़ा मक्खन गरम करें। पाव को बीच से हल्का काटें और दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक सेकें।
    Soft pav buns toasted with butter on a hot tawa. Buns turning golden and crisp from both sides.
स्टेप 9: परोसने का तरीका
  1. गरमागरम पाव खोलें और बीच में तैयार पनीर कीमा भरें। ऊपर से हरा धनिया और थोड़ा मक्खन डालें। इसे नींबू के टुकड़े, प्याज के स्लाइस और हरी चटनी के साथ परोसें।
    Toasted pav stuffed with spicy paneer keema and topped with butter. Served with onion slices, lemon wedges, and green chutney on the side.

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स
  • पनीर कीमा पाव बनाते समय हमेशा ताज़ा और मुलायम पनीर का इस्तेमाल करें। इससे कीमा का टेक्सचर स्मूद और स्वाद बढ़िया बनता है।
  • प्याज और टमाटर को ज़्यादा देर तक न पकाएं। बस इतना पकाएं कि वे नरम हो जाएं और मसालों के साथ अच्छे से मिक्स हो जाएं।
  • मसालों को धीमी आंच पर भूनना बहुत ज़रूरी है। इससे उनका स्वाद और खुशबू दोनों निखरते हैं, और डिश में रेस्टोरेंट जैसा फ्लेवर आता है।
  • अगर आपको थोड़ा तीखा स्वाद पसंद है तो बारीक कटी हरी मिर्च या लाल मिर्च पाउडर थोड़ा ज़्यादा डालें। इससे पनीर कीमा और भी स्वादिष्ट लगेगा।
  • पाव को मक्खन में हल्का टोस्ट करें। इससे पाव बाहर से कुरकुरे और अंदर से सॉफ्ट बनेंगे, जो कीमे के साथ परफेक्ट लगते हैं।
  • अंत में ऊपर से नींबू का रस और ताज़ा धनिया डालना न भूलें। ये दोनों चीज़ें डिश में ताजगी और स्वाद का संतुलन बनाए रखती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...