Mithun Chakraborty A Superstar
The journey from a struggling life to wealth worth crores

Overview:फ्लॉप फिल्मों का बादशाह नहीं, दर्शकों के दिलों का सुपरस्टार हैं मिथुन दा

मिथुन चक्रवर्ती का करियर फिल्मी दुनिया की उन कहानियों में से है जो प्रेरणादायक होती हैं। 30 फ्लॉप फिल्मों के बाद भी उनका नाम कभी फीका नहीं पड़ा। उन्होंने दिखा दिया कि असफलताएं सफलता के रास्ते का हिस्सा होती हैं, और असली हीरो वही होता है जो गिरकर भी खड़ा रहे।

Mithun Chakraborty A Superstar : बॉलीवुड में सफलता की परिभाषा अक्सर हिट फिल्मों से तय होती है, लेकिन कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो फ्लॉप्स के बीच भी चमकते हैं। मिथुन चक्रवर्ती, एक ऐसा नाम है जिसने अपने करियर में रिकॉर्ड तोड़ 30 फ्लॉप फिल्मों का सामना किया, एक ही साल में 19 फिल्में कीं, फिर भी कभी अपनी स्टारडम नहीं खोई। आखिर क्या है मिथुन दा की खासियत जो उन्हें एक ‘एवरग्रीन सुपरस्टार’ बनाती है?

30 फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड – फिर भी नाम बड़ा

मिथुन चक्रवर्ती ने लगातार 30 फिल्में कीं जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। फिर भी उनके फैंस का प्यार और इंडस्ट्री में उनकी डिमांड कम नहीं हुई। इससे पता चलता है कि स्टारडम सिर्फ हिट फिल्मों पर नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों में जगह बनाने पर निर्भर करता है।

एक ही साल में 19 फिल्में – ऐसा भी कर चुके हैं मिथुन

1989 का साल मिथुन दा के करियर का सबसे व्यस्ततम साल था, जब उन्होंने 19 फिल्में कीं। उस दौर में इतनी फिल्मों में काम करना किसी भी एक्टर के लिए बड़ी बात थी, और मिथुन ने यह कर दिखाया।

ऑडियंस कनेक्शन – आम आदमी का हीरो

मिथुन की छवि हमेशा ‘आम आदमी’ के हीरो की रही। उनका डांस, उनका एक्शन और उनका स्टाइल सीधे तौर पर भारत के छोटे शहरों और गांवों के दर्शकों से जुड़ता था। इसी कनेक्शन ने उन्हें हर दिल अज़ीज़ बना दिया।

ओटीटी नहीं, थिएटर किंग थे मिथुन

आज के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का जमाना है, लेकिन मिथुन का समय वो था जब लोग सिंगल स्क्रीन थियेटर में टिकट लेकर सीटी बजाने जाते थे। उनकी हर एंट्री और डायलॉग पर गालियों की तरह तालियां और सीटी बजती थीं।

कम बजट की फिल्मों के किंग

मिथुन ने अपने करियर में कई लो बजट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्होंने इन फिल्मों को भी हिट बना दिया। उन्होंने साबित किया कि स्टार पॉवर बड़े बजट की मोहताज नहीं होती।

डांसिंग स्टार जिसने नई पहचान बनाई

‘डिस्को डांसर’ ने मिथुन को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। उस वक्त डांस को लेकर उनकी स्टाइल और एनर्जी ने एक नई लहर चला दी थी, जिसने आने वाले एक्टर्स को भी प्रभावित किया।

नेशनल अवॉर्ड विनर – सिर्फ मसाला नहीं, टैलेंट भी

कमर्शियल फिल्मों के अलावा मिथुन ने गंभीर और आर्ट फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया। उन्हें मृगया जैसी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला। इससे यह साफ है कि वो सिर्फ एंटरटेनर नहीं, एक वर्सेटाइल एक्टर भी हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...