Bollywood superstar Mithun Chakraborty had transferred property worth 45 crores to dogs and built a special farmhouse
Bollywood superstar Mithun Chakraborty had transferred property worth 45 crores to dogs and built a special farmhouse

Overview: बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने कुत्तों के नाम कर दी थी 45 करोड़ की प्रॉपर्टी

बॉलीवुड के डिस्को डांसर, मिथुन चक्रवर्ती ने न केवल 116 कुत्तों को पाला है, बल्कि उनके लिए 45 करोड़ रुपये की संपत्ति भी छोड़ी है। यह जानकर हर कोई हैरान है कि मिथुन दा ने कुत्तों के प्रति अपना प्यार इस कदर दिखाया है।

Bollywood Superstar had Transferred Property Worth 45 Crores to Dogs:  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर एक अहम आदेश दिया, जिसके बाद से यह मुद्दा देश भर में चर्चा का विषय बन गया है। इस आदेश के तहत, नगर निकायों को आवारा कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी करने और उन्हें शेल्टर होम में रखने के निर्देश दिए गए हैं। जहां एक ओर कई सेलेब्रिटीज इस आदेश पर आपत्ति जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक ऐसा अभिनेता भी है, जिसने अपने पालतू कुत्तों के लिए एक मिसाल कायम की है। 

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के डिस्को डांसर, मिथुन चक्रवर्ती की। उन्होंने न केवल 116 कुत्तों को पाला है, बल्कि उनके लिए 45 करोड़ रुपये की संपत्ति भी छोड़ी है। यह जानकर हर कोई हैरान है कि मिथुन दा ने कुत्तों के प्रति अपना प्यार इस कदर दिखाया है। यह सिर्फ एक भावुकता नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी का एहसास है, जो उन्होंने अपने हर प्यारे दोस्त के लिए निभाया है।

कुत्तों के लिए आलीशान फार्महाउस बनवाया

मिथुन चक्रवर्ती का जानवरों से प्यार बहुत ज्यादा है। हर कोई उनके डॉग लवर होने की बात अच्छे से जानता है। उन्हें हमेशा से ही कुत्तों से बहुत प्यार रहा है। उन्होंने अपने इस जुनून को एक अलग लेवल पर ले जाकर मुंबई के मड आइलैंड में 1.5 एकड़ जमीन पर एक आलीशान फार्महाउस बनवाया है। इस जमीन की कीमत 45 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो उन्होंने अपने 116 कुत्तों के नाम की है। इस फार्महाउस में हर कुत्ते के लिए अलग कमरा है और खास बात यह है कि हर कमरे में एयर कंडीशनर भी लगे हैं।

बहू ने बताया ससुर के कुत्तों से प्रेम का सच

Daughter-in-law told the truth about father-in-law's love for dogs
Daughter-in-law told the truth about father-in-law’s love for dogs

इन कुत्तों की देखभाल के लिए मिथुन दा ने कई नौकर भी रखे हैं, जो उनकी हर जरूरत का ध्यान रखते हैं। उनकी बहू मदालसा शर्मा ने साल 2023 में ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि मिथुन दा और उनकी सास दोनों को कुत्तों से बहुत प्यार है। उन्होंने यह भी बताया कि एक समय उनके पास 65 कुत्ते थे, जो उनके साथ ऊटी से कोयंबटूर तक, हर जगह रहे। मदालसा ने बताया कि अब उनके पास मुंबई में 16 अलग-अलग नस्लों के कुत्ते हैं, जिनकी देखभाल के लिए एक पूरा स्टाफ है।

एक संघर्षशील जीवन से करोड़ों की संपत्ति तक का सफर

Mithun Chakraborty A Superstar
The journey from a struggling life to wealth worth crores

मिथुन चक्रवर्ती का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। एक समय था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे। उन्हें कई रातें भूखे पेट बितानी पड़ीं और फुटपाथ पर सोना पड़ा। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में रंग और लुक को लेकर बहुत ताने सुने। लेकिन इन सब मुश्किलों के बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

आज जब वे अपनी कड़ी मेहनत से कमाए गए करोड़ों रुपये अपने बेजुबान दोस्तों पर खर्च करते हैं, तो यह बात उनके दिल की महानता को दिखाता है। यह दिखाता है कि एक इंसान जिसने कभी जीवन में बहुत संघर्ष किया हो, वह दूसरों की जरूरतों को कितनी अच्छी तरह समझता है। मिथुन चक्रवर्ती का यह कदम न केवल एक नेक काम है, बल्कि उन सभी लोगों के लिए एक सबक है जो जानवरों के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...