Overview: सलमान खान बने आईएसपीएल की दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक
Salman Khan Becomes Owner of ISPL Delhi Franchise: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान अब क्रिकेट की दुनिया में भी अपने कदम जमा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बनने की घोषणा की है।
Salman Khan Becomes Owner of ISPL Delhi Franchise: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान अब क्रिकेट की दुनिया में भी अपने कदम जमा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बनने की घोषणा की है। इस खबर ने ना केवल खेल जगत में हलचल मचा दी है, बल्कि उनके फैंस में भी जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह घोषणा करते हुए लिखा, “ISPL के साथ गली से स्टेडियम तक क्रिकेट की यात्रा शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।”
गली क्रिकेट से स्टेडियम तक की यात्रा
ISPL यानी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, भारत में उभरती हुई क्रिकेट प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस लीग में टेनिस बॉल क्रिकेट के फॉर्मेट को अपनाया गया है, जो कि भारत की गली-गली में लोकप्रिय है। ISPL का उद्देश्य गली क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों को प्रोफेशनल स्तर पर लाना है। सलमान खान का ISPL से जुड़ना क्रिकेट और मनोरंजन की दुनिया का जबरदस्त मेल है।
ISPL जैसे मंच देश की प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और अब सलमान की एंट्री से यह सफर और भी खास हो गया है। ISPL सीजन 3 में नई दिल्ली टीम से क्या कमाल होता है, ये देखना दिलचस्प होगा।
क्रिकेट पर सलमान खान के विचार
सलमान खान का इस लीग से जुड़ना, ISPL को एक नई ऊंचाई देने वाला कदम है। उन्होंने कहा, “क्रिकेट एक ऐसी भावना है जो भारत की हर गली में दौड़ती है। ISPL जैसी लीग इस ऊर्जा को स्टेडियम तक लेकर जाती है। मैं क्रिकेट को लेकर हमेशा से जुनूनी रहा हूं और ISPL जैसे इनोवेटिव प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं।”
ISPL सीजन 2 की सफलता और दर्शकों की दीवानगी
ISPL का सीजन 2 पूरी तरह से हिट रहा। इस सीजन ने रिकॉर्डतोड़ सफलता दर्ज की, जिसमें 28 मिलियन से ज्यादा टीवी दर्शकों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही लीग ने 47% की वृद्धि के साथ दर्शकों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा। सलमान की इस बड़ी घोषणा के बाद फैंस का मानना है कि अब सलमान भी शाहरुख खान के कदमों पर चल रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की टीम ने हासिल की जीत
सीजन 2 की विजेता टीम माझी मुंबई रही, जिसके मालिक अमिताभ बच्चन हैं। इस टीम ने ना सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि कई उभरते हुए खिलाड़ियों को भी पहचान दिलाई। अभिषेक दलहोर, सागर अली और रजत मुंधे जैसे युवा क्रिकेटर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासकर अभिषेक दलहोर को उनके प्रदर्शन के दम पर IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में नेट बॉलर के तौर पर मौका मिला।
कई बड़े सितारे हैं ISPL से जुड़े
सलमान खान के अलावा, बॉलीवुड के अन्य कई बड़े सितारे ISPL से टीम मालिक के रूप में जुड़े हुए हैं। ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे नाम इस लीग को स्टार पावर से भरपूर बनाते हैं। अब जब सलमान खान की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी लीग का हिस्सा बन गई है, तो दिल्ली के क्रिकेट फैंस को इस सीजन में रोमांच का नया स्तर देखने को मिलेगा।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
फिल्मी मोर्चे की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना थीं। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया और निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया था।
