Summary: मौत से दो पहले ही कॉकपिट को जाना था रुपाणी ने
रुपाणी के साथ जो लोगो थे उन्होंने बताया है कि वे बेहद रुचि से हर बात को जान रहे थे...
Vijay Rupani Plane Crash: पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत पिछले महीने एयर इंडिया विमान के दुखद हादसे में हुई थी। इत्तफाक की बात है कि इस घटना से सिर्फ दो महीने पहले उन्होंने एक और विमान के कॉकपिट में बैठकर यह समझने की कोशिश की थी कि विमान कैसे चलता है।
बता दें कि जून में, रूपाणी उन 241 यात्रियों में शामिल थे जिनकी मौत एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 के अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में क्रैश हो जाने से हुई थी। इस हादसे में 20 से ज्यादा स्थानीय लोगों की भी जान चली गई थी। अब, इस हादसे के दो महीने बाद, विजय रूपाणी की कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह बोइंग 737-200 विमान के कॉकपिट में बैठे दिख रहे हैं। ये तस्वीरें अप्रैल में उनकी इंडस यूनिवर्सिटी की यात्रा के दौरान ली गई थीं, जहां वे विमानन के बारे में जानने गए थे।
बोइंग 737-200 विमान लगभग 50 साल पुराना है और इसे इंडस यूनिवर्सिटी के कैंपस में शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए रखा गया है। इसे सात साल पहले यूनिवर्सिटी में लाया गया था। यूनिवर्सिटी के एविएशन विभाग ने उन्हें इस पुराने बोइंग विमान के कॉकपिट में बैठने के लिए आमंत्रित किया था।
वेस्टर्न इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिक्स के एविएशन विभाग के प्रमुख कैप्टन उमंग जानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया है कि रूपाणी इस विषय में बेहद जिज्ञासु थे और उन्होंने कई सवाल पूछे कि विमान कैसे उड़ता है और पायलट इसे कैसे नियंत्रित करते हैं। उन्होंने पायलट की सीट पर बैठकर कॉकपिट के इंस्ट्रूमेंट्स में गहरी रुचि दिखाई। जानी ने कहा, “उन्होंने पूछा कि पैर कहां रखें, कंट्रोल कैसे पकड़ें, मीटर व स्विच देखकर वे हैरान रह गए थे।”
दोनों बोइंग में एक जैसा ही कॉकपिट
किस्मत का यह भी एक खेल ही है कि जिस बोइंग 737-200 के कॉकपिट में वे बैठे थे, उसका डिजाइन बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के कॉकपिट से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि ड्रीमलाइनर में एडवांस डिजिटल सिस्टम लगे हैं, जबकि पुराना विमान एनालॉग कंट्रोल पर निर्भर करता है।रूपाणी ने अपनी इस यात्रा के बाद ये कॉकपिट की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं। उनकी दुखद मौत के बाद अब ये तस्वीरें फिर से तेजी से शेयर की जा रही हैं।
हादसे के वक्त भी वायरल हुई थी तस्वीरें
विजय रुपाणी की हादसे में मौत की खबर आते ही उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी। यह तस्वीर एक महिला की सेल्फी थी, जिसमें रुपाणी प्लेन में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उस वक्त यह वायरल हुआ था कि यह फोटो उसी एयर इंडिया के प्लेन की है जो दुर्घटना का शिकार हुआ है। बाद में इसे फेक बताया गया।
दर्दनाक हादसा
अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश 12 जून को हुआ था। उस वक्त विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें एक यात्री की जान बच गई थी। इसके अलावा, जिस मेडिकल हॉस्टल पर विमान गिरा था, वहां 29 लोगों की जान गई थी। इस तरह इस हादसे में 270 लोगों की जान गई थी। एअर इंडिया में हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
