स्मार्टफोन हम इंसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है लेकिन किसी भी चीज की अति या अधिक निर्भरता हमें उसका गुलाम बना देती है। आजकल इसी मोबाइल फोन से कई नव-विवाहित जोड़ों की लाइफ बर्बाद होने की कगार पर आ गई है। हालही में मैनफोर्स कंडोम का एक विज्ञापन आया है जिसमें ये बताया गया है कि सेफ सेक्स के लिए सिर्फ कंडोम नहीं जरूरी नहीं है। सार्वजनिक हित में जारी किया गया इंडिया टुडे 2017 सर्वे के मुताबकि 19% जोड़े अपने प्राइवेट पलों का खुद वीडियो बनाते हैं और अपराध की दुनिया का भागीदार बनते हैं। 
 
इस वीडियो के जरिए यही संदेश दिया गया है कैसे जोड़े प्राइवेट पलों को स्मार्टफोन में रिकॉर्ड कर गैरकानूनी पोर्नोग्राफी में फंसते हैं। हर साल लगभग 100 लोग अपने प्राइवेट टेप के लीक हो जाने या ब्लैकमेलिंग के कारण सुसाइड करने तक मजबूर हो जाते हैं। इसीलिए सेफ सेक्स के लिए जरूरी है कि उस समय अपना फोन बंद रखें। देखिए ये वीडियो –   
 
 
YouTube video
 
 
ध्यान रखें अपनी सेक्स लाइफ को रोमांचित बनाएं लेकिन अपने आप और अपने पार्टनर को खतरे में डालने की कोई जरूरत नहीं है।