Physical Intimacy Importance: कपल्स के बीच जितनी इमोशनल इंटीमेसी मायने रखती है, उतनी ही फिजिकल इंटीमेसी भी जरूरी है। अपने पार्टनर से गले लगना, चूमना, हाथ पकड़ना और उसके करीब आना आपको काफी अलग अहसास करवाता है। अक्सर लोग रिलेशन में इमोशनल कनेक्शन, गोल्स को शेयर करना व आपसी अंडरस्टैंडिंग के बारे में बात करते हैं, लेकिन वहीं फिजिकल इंटीमेसी कपल्स के बीच में आपसी जुड़ाव को और भी ज्यादा मजबूत करती है। साथ ही साथ, इससे आप दोनों के बीच का स्पार्क भी बना रहता है।
कपल्स अक्सर अपने रिलेशन को रोमांटिक बनाना चाहते हैं और इसके लिए आपका फिजिकल कनेक्शन बेहद ही जरूरी है। यहां पर आपको यह बात समझने की जरूरत है कि फिजिकल इंटीमेसी का मतलब सेक्स करना ही नहीं है, बल्कि आप अपने पार्टनर को किस करते हैं या गले लगाते हैं तो यह भी आपके बीच के फिजिकल कनेक्शन को बनाए रखता है। इससे दोनों ही पार्टनर अधिक प्यार महसूस करते हैं और अपने रिश्ते में काफी खुश रहते हैं। जरा सोचिए कि अगर किसी वजह से आपका दिन खराब रहता है और आप अपने पार्टनर को गले लगा लेते हैं तो यकीनन आपके भीतर की बैचेनी काफी कम होती है और आप काफी रिलैक्स फील करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि रिलेशन में फिजिकल इंटीमेसी क्यों जरूरी है-
इमोशनल कनेक्शन होता है मजबूत

फिजिकल इंटीमेसी आपके इमोशनल कनेक्शन को भी मजबूत बनाती है। जब आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़ते हैं, उसे गले लगाते है या फिर चूमते हैं तो आपको एक अलग तरह का अहसास होता है, जिसे कभी-कभी शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। यह एक अनकही भाषा की तरह है जो कहती है, “मैं तुम्हारे लिए यहां हूं। जब आप शारीरिक रूप से अपने पार्टनर के करीब होते हैं, तो आपका मस्तिष्क ऑक्सीटोसिन मतलब लव हार्मोन रिलीज करता है। यह आपको काफी अच्छा फील करवाता है। फिजिकल इंटीमेसी बस बेड पर साथ होना ही नहीं है, बल्कि छोटी-छोटी चीजें जैसे किसी के चेहरे से बाल हटाना भी आपको उसके करीब होने का अहसास करवा सकता है।
तनाव होता है कम
आज के समय में हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी ना किसी तरह के तनाव से गुजर रहा है- काम की डेडलाइन से लेकर कई तरह की जिम्मेदारियों को निभाना, व्यक्ति को मानसिक रूप से काफी थका देता है। लेकिन फिजिकल इंटीमेसी आपको कुछ वक्त के लिए इन सभी चिंताओं से मुक्त कर देती है। एक लॉन्ग हग या पार्टनर का कंफर्टेबल टच कोर्टिसोल के लेवल को कम कर सकता है। जब आपका स्ट्रेस हार्मोन कम होता है तो इससे आपको अधिक आरामदायक महसूस होता है।
रिलेशन में स्पार्क को रखे जिंदा

फिजिकल इंटीमेसी कहीं ना कहीं आपकी लव लाइफ में स्पार्क को जिंदा रखती है। वही डिनर डेट, वही बातचीत – शायद आपकी लाइफ को थोड़ा बोरिंग बना सकती है। लेकिन फिजिकल इंटीमेसी के जरिए आप इमोशनली कनेक्ट होते हैं। यह आपको याद दिलाती है कि आप पहली बार एक-दूसरे के प्रति क्यों आकर्षित हुए थे। यह रोमांचक और मजेदार है। जब आप अपनी रोजमर्रा की परेशानियों से जूझ रहे होते हैं तो पार्टनर का एक छोटा सा स्पर्श भी आपके चेहरे पर मधुर मुस्कान बिखेर देता है। यह आपके साथी की नज़रों में पोषित और विशेष महसूस करने के बारे में है। थोड़ा सा छेड़खानी वाला स्पर्श या अचानक से किया गया हग आपको एक अलग अनुभव करवाता है।
विश्वास होता है मजबूत
विश्वास किसी भी रिश्ते की नींव है, और फिजिकल इंटीमेसी इसे बनाने में मदद करती है। जब आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकल होते हैं तो यह दर्शाता है कि आप उन पर पूरा भरोसा करते हैं। शारीरिक रूप से करीब होना कई तरह के भ्रम, गलतफहमियों या फिर असुरक्षा को खुद ही खत्म कर देता है। इससे रिश्ते में हमेशा ही प्यार बना रहता है और दोनों पार्टनर खुद को अधिक वैल्यूड भी फील करते हैं। वहीं, दूसरी ओर अगर आप अपने पार्टनर के साथ फिजिकली कनेक्टेड नहीं होते हैं तो ऐसे में कहीं ना कहीं आप दोनों के बीच एक अनकही दीवार आ जाती है। इससे कपल्स के बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़ने लगती हैं।
हर रिलेशन में इंटीमेसी होती है यूनिक

अमूमन लोग मानते हैं कि फिजिकल इंटीमेसी बस बेड पर साथ होना ही है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। हर कपल का इंटीमेसी का अपना एक अलग स्टाइल हो सकता है। यह संभव है कि आप अपने पार्टनर के साथ किचन में स्लो डांस करना पसंद करते हों या फिर आपको अपने पार्टनर के साथ मस्ती करना और उन्हें छेड़ना पसंद हो। जो भी हो, फिजिकल इंटीमेसी सिर्फ आप दोनों के बीच की है जो आपके रिश्ते को सबसे अलग व खास बनाती है। नज़दीकी की ये छोटे-छोटे पल वास्तव में यादें बन जाती हैं जिन्हें आप हमेशा संजोकर रखेंगे।
जीवन को बनाए हल्का और खुशनुमा
फिजिकल इंटीमेसी सिर्फ आपके रिलेशन ही नहीं, बल्कि जीवन को भी खुशनुमा बनाती है। जब आप अपने पार्टनर के साथ मस्ती कर रहे होते हैं, उस समय आप काफी खुश और हल्का महसूस करते हैं। शायद उस समय आपको जीवन की परेशानियों व गंभीरता का अंदाजा ना हो। जरा सोचकर देखिए कि बारिश में अपने पार्टनर को किस करना कितना मजेदार हो सकता है या फिर पार्टनर की मसाज करना सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि आपको भी कितना रिलैक्सिंग फील करवा सकता है। इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे की कंपनी को बस एन्जॉय कर रहे होते हैं। फिजिकल इंटीमेसी वास्तव में खुशी और जुड़ाव की वह अतिरिक्त परत जोड़ती है जो सब कुछ ठीक महसूस कराती है।
