Overview:
कुंभ में श्रद्धालुओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी ठहरने की। कुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए सरकारी स्तर पर कई व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें टेंट सिटी और कॉलोनी शामिल है। यहां आप सुरक्षित और सुविधाजनक स्टे कर सकते हैं।
Mahakumbh Tent Booking: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का महा आयोजन होने जा रहा है। 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले इस आयोजन में लाखों करोड़ों संत, ऋषि और श्रद्धालु शामिल होंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी ठहरने की। कुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए सरकारी स्तर पर कई व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें टेंट सिटी और कॉलोनी शामिल है। यहां आप सुरक्षित और सुविधाजनक स्टे कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
यूपीएसटीडीसी ने बसाई टेंट कॉलोनी

महाकुंभ में अगर आप एक बजट फ्रेंडली स्टे खोज रहे हैं तो त्रिवेणी संगम के पास स्थित यूपीएसटीडीसी टेंट कॉलोनी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यहां आपको बेसिक टेंट से लेकर लग्जरी विला तक सब मिल जाएगा। इस टेंट कॉलोनी में स्विस कॉटेज, महाराजा कॉटेज और डॉर्मिटरी जैसी पर्सनल स्पेस भी आपको मिल जाएगी। जहां आपके पास अपनी फैमिली के लिए एक पर्सनल स्पेस होगी। इन टेंट्स का कियारा 1500 से 35000 रुपए प्रतिदिन के बीच हो सकता है। मेहमानों को एक्स्ट्रा बैडिंग की सुविधा भी मिलेगी, जिसके लिए 4000 से 8000 रुपए खर्च करने होंगे। इस शानदार सिटी में आप महाकुंभ के बाद भी रुक सकते हैं। यहां 5 मार्च 2025 तक स्टे किया जा सकता है। आप आधिकारिक वेबसाइट kumbh.gov.in पर विजिट करके टेंट सिटी की बुकिंग कर सकते हैं।
‘महाकुंभ ग्राम’, टेंट सिटी
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने महाकुंभ के लिए कई तैयारियां की हैं। आईआरसीटीसी ने कुंभ के मद्देनजर प्रयागराज में ‘महाकुंभ ग्राम’ टेंट सिटी बनाई है। टेंट सिटी में आपको चार श्रेणियों में टेंट उपलब्ध होंगे। जिसमें डीलक्स, प्रीमियम, शाही स्नान पर डीलक्स और शाही स्नान पर प्रीमियम श्रेणी शामिल है। सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको ब्रेकफास्ट के साथ डीलक्स रूम करीब 10,500 रुपये में मिल सकता है। वहीं ब्रेकफास्ट सहित प्रीमियम रूम के लिए मेहमानों को करीब 15,525 रुपये खर्च करने होंगे। डीलक्स रूम शाही स्नान को आप तिथि के अनुसार बुक करवा सकते हैं। हालांकि इसका कियारा ज्यादा है। इसके लिए मेहमानों को ब्रेकफास्ट सहित करीब 16,100 रुपये देने होंगे। वहीं प्रीमियम रूम शाही स्नान के लिए ब्रेकफास्ट सहित 21,735 रुपये खर्च करने होंगे। महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी में डबल ऑक्यूपेंसी में भी टेंट बुक करवा सकते हैं। इसमें नाश्ते सहित डीलक्स रूम का किराया करीब 16,000 रुपये होगा। वहीं नाश्ते सहित प्रीमियम रूम के लिए 18,000 रुपये देने होंगे। ठीक ऐसे ही डीलक्स रूम शाही स्नान के लिए ब्रेकफास्ट सहित 20,000 रुपये में डबल ऑक्यूपेंसी रूम मिल सकता है। प्रीमियम रूम शाही स्नान के लिए 30,000 रुपये देने होंगे। इसमें भी नाश्ता शामिल होगा। अगर आप इन रूम्स के लिए अलग के बैड यानी एक्स्ट्रा बैडिंग लेते हैं तो उसके लिए आपको अलग से रुपए देने होंगे। जैसे डीलक्स रूम के लिए 4200 रुपये, प्रीमियम रूम के लिए 6300 रुपये, डीलक्स रूम शाही स्नान पर 7,000 रुपये और प्रीमियम रूम शाही स्नान के लिए 10,500 रुपये देने होंगें।
करवा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
टेंट सिटी में अपना कमरा बुक करवाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com/mahakumbhgram पर जाना होगा। यहां आप अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार टेंट बुक करवा सकते हैं। आप चाहें तो महाकुंभ उत्सव की ऑफिशियल साइट Mahakumbh.in पर भी जा सकते हैं। आप डेट, कमरा, टेंट अपनी पसंद से बुक करवा सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान के लिए बैंक ट्रांसफर, यूपीआई नंबर, फोन पे और पेटीएम की भी सुविधा दी गई है। कुंभ ग्राम की खासियत है इसकी लोकेशन। यह त्रिवेणी संगम के पास है। साथ ही इस टेंट सिटी में 24 घंटे सीसीटीवी सिक्योरिटी की भी व्यवस्था है।
