दूसरों के सोशल मीडिया पोस्ट देख कर जलना करें बंद और जानें इसके पीछे का सच: Overcome Social Media Jealousy
Overcome Social Media Jealousy

सोशल मीडिया पोस्ट बन रहे हैं रिश्तों में दर्द की वजह

मीलों दूर बैठे लोगों से आसानी से बात करवा रहा है। उनके बारे में जानकारी दे रहा है।

Overcome Social Media Jealousy: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म जो हमें अपने पुराने से पुराने दोस्तों से जोड़ रहा है। मीलों दूर बैठे लोगों से आसानी से बात करवा रहा है। उनके बारे में जानकारी दे रहा है। दूर रहने वाले बच्चे अपने माता पिता से अच्छी तरह कनेक्ट कर पा रहे हैं। पति पत्नी जो किसी कारण से एक दुसरे से दूर रह रहे हैं, इसी सोशल मीडिया की वजह से एक दुसरे को रोज देख सुन पाते हैं। ना जाने कितने ही ऐसे लोग हैं जो सालों मिल नहीं पाते हैं लेकिन इसी सोशल मीडिया की वजह से आपस में जुड़े हुए हैं। बहुत सी सकारात्मक चीजों के साथ यही सोशल मीडिया कई नकारात्मक चीजों की तरफ भी हमें खींच रहा है।

जरुरत है इसका सही इस्तेमाल किया जाए जिसकी वजह से जीवन में सकारात्मकता आए और साथ में सबके जीवन में खुशियां बिखर जाएं।

Overcome Social Media Jealousy
Stay happy in your own world

सोशल मीडिया पर डाली हुई हर पोस्ट का सच हमेशा वो नहीं होता जो दिखाया जाता है। कई बार हम अपने रिश्तों में आयी दर्द और कड़वाहट छुपाने के लाइट सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। ऐसे फोटोज पोस्ट करते हैं जिनमें हम हर तरह से खुश दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और ही होती है। अपने जीवन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ना बनने दें। खुश रहें पर दिल से दिखावे के लिए नहीं। अपने साथी के साथ खुश रहे तस्वीरों से ज्यादा यादें बुनें।

Reality check
Reality check

वास्तविकता और सपने दोनों में जमीन आसमान का अंतर है। अपने निजी जीवन को अपने तक ही सीमित रखें। हर पल की फोटो या अपडेट सोशल मीडिया पर ना डालें। इस तरह आपका जीवन निजी नहीं रह जाता है। अपने रिश्तों की सच्चाई पर गर्व करें। अपनी तकलीफ पूरी दुनिया को न दिखा कर अपने परिवार तक ही सीमित रखें। इस तरह आपके पार्टनर या माता पिता इसका हल निकाल सकते हैं।

Live your life
Live your life

दूसरों की फोटो देख कर जलना या अपने पार्टनर या परिवार वालों पर ताने कसना बंद करें। सोशल मीडिया वाली इस जिंदगी में आजकल लोग बनावटी फोटो या पोस्ट डाल कर एक दूसरे को नीचे दिखाने की भी भरपूर कोशिश करते नज़र आते हैं। याद अर्खें जो यादें आप अपने दिल और दिमाग में ले कर पूरी जिंदगी बिताएंगे उसे सोशल मीडिया पर डाल कर शायद आप थोड़े बहुत लोगों की वाहवाही लूट लें, लेकिन असल जिंदगी में तो आपको अपने सुख दुःख की असलियत पता होगी। अपनी निजता का भी ख्याल रखें।

Unconditional Love
Love your partner unconditionally

सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहने वाली आदत आपको अपने परिवार और करीबियों से दूर कर रही है। आपने सामने बैठ कर हम एक दूसरे से बात करने की जगह वीडियोस और रील्स शेयर करते हैं। एक दूसरे को सोशल मीडिया पर ही रिएक्शन देते हैं और इसे ही रिश्ते निभाना और समय देना समझ लेते हैं। हमारे भेजे हुए रील या वीडियो जब सामने वाला किसी वजह से लाइक नहीं कर पाता है तो इस छोटी सी बात को हम दिल से लगा लेते हैं और इस तरह रिश्तों में खटास आने लगती है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...