पार्टनर का फोन चेक करने की है आदत, तो जानिए इससे रिलेशन में होते हैं क्या नुकसान: Relationship Tips
Relationship Tips

Relationship Tips: फोन आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गया है। अमूमन लोग अपने साथ स्मार्टफोन कैरी करते हैं। लेकिन अधिकतर कपल्स के बीच यह देखने में आता है कि वे एक-दूसरे का फोन चेक करते हैं। अपनी इस हरकत को वह यह कहकर सही साबित करने की कोशिश करते हैं कि पार्टनर के बीच आपस में कुछ भी छिपा नहीं होना चाहिए या फिर मन में कुछ गलत नहीं है तो फिर छिपाना कैसा। यहां पर कपल्स को यह समझना जरूरी है कि फोन चेक करना वास्तव में सामने वाले व्यक्ति के सही या गलत होने का प्रमाण नहीं है। वास्तव में, आप बार-बार अपने पार्टनर का फोन चेक करके अपने ही रिश्ते को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। आपको शायद यह एक छोटी सी हरकत लगे और आप इसे तवज्जो ना दें, क्योंकि अधिकतर कपल्स ऐसा करते हैं। लेकिन वास्तव में यह गलत है। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि जो कपल्स ऐसा करते हैं, वे या तो अपने रिश्ते में खुश नहीं होते हैं या फिर एक समय के बाद वे अलग हो जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि पार्टनर का फोन चेक करना क्यों अच्छा नहीं माना जाता है-

Also read: जब पार्टनर फोन का जवाब ना दे, तो इन टिप्स को करें फॉलो: Relationship Advice

जब आप पार्टनर का फोन बार-बार चेक करते हैं तो इसका सीधा सा अर्थ है कि आप बार-बार उसके पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। आपको यह समझना चाहिए कि आपसे अलग भी उसकी एक दुनिया है। वह अपने परिवार व दोस्तों के साथ शायद एक अलग तरह से रहना पसंद करता हो। ऐसे में जब आप फोन चेक करते हैं और उनके द्वारा भेजे गए किसी मैसेज को लेकर बहस करते हैं तो यह सामने वाले व्यक्ति को अच्छा नहीं लगता। उसे ऐसा लगने लगता है कि रिश्ते में रहकर उसकी आजादी छिन गई है, जिससे वह समय के साथ आपसे दूर होने लगता है।

अमूमन यह कहा जाता है कि जब आपने कुछ गलत नहीं किया तो फिर किसी चीज को छिपाना कैसा। जबकि अगर आप अपने पार्टनर के फोन को चेक करते हैं तो यह दर्शाता है कि आप अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते हैं। यही मैसेज आप बिना बोले अपने पार्टनर तक पहुंचाते हैं। आपकी इस हरकत से दोनों पार्टनर के बीच अविश्वास की भावना पैदा होने लगती है और उनका रिश्ता अंदर ही अंदर कमजोर होने लगता है। आपको हमेशा यह याद रखना चाहिए कि विश्वास व सम्मान ही किसी रिश्ते का आधार है।

Relationship Tips
encouragement to do wrong

सुनने में आपको शायद यह अजीब लगे लेकिन जब आप अपने पार्टनर का फोन बार-बार चेक करते हैं तो वास्तव में आप उन्हें गलत काम करने के लिए कहीं ना कहीं प्रोत्साहित करते हैं। फोन चेक करने का मतलब है कि आपको अपने पार्टनर पर पूर्ण रूप से विश्वास नहीं है। ऐसे में सामने वाला व्यक्ति सोचता है कि जब आपको उन पर भरोसा ही नहीं है तो ऐसे में कुछ भी गलत करना सही ही है। अपने मन के इसी भाव से व्यक्ति किसी भी गलत हरकत या काम को सही मान लेता है और बाद में उसे अपने द्वारा किए गए किसी भी काम के प्रति कोई अपराधबोध भी नहीं होता है।

फोन चेक करने की यह आदत रिश्ते में कहीं ना कहीं सम्मान को भी ठेस पहुंचाती है। मसलन, जब आप अपने पार्टनर का फोन चेक करते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि आप उन पर भरोसा नहीं करते हैं। इससे कहीं ना कहीं उन्हें बुरा लगता है और ठेस पहुंचती है। ऐसे में उनके मन में आपके प्रति सम्मान भाव कम होने लगता है। यह भी संभव है कि धीरे-धीरे उनकी बातों में आप इस बात को महसूस भी करने लगें। इसलिए, बेहतर रिश्ते के लिए व्यक्ति को इस तरह की हरकतें करने से बचना चाहिए।

जो कपल्स अमूमन अपने पार्टनर का फोन बार-बार चेक करते हैं और फिर छोटी-छोटी बातों को लेकर मुद्दा बनाते हैं। ऐसे में उनके बीच तनाव व झगड़े आदि बढ़ने लगते हैं। आपको यह समझना चाहिए कि अगर आप किसी को कोई काम करने से रोकेंगे तो वह सिर्फ आपके कहने से नहीं सुनेगा। कोई भी व्यक्ति केवल तभी बदल सकता है, जब वह वास्तव में बदलना चाहता है। जब आप जबरदस्ती किसी को बदलना चाहते हैं या फिर फोन चेक करके उसकी आदतों पर सवाल उठाना चाहते हैं तो यह केवल और केवल रिश्ते में परेशानियां लेकर ही आता है।

जब एक व्यक्ति अपने पार्टनर का फोन चेक करता है तो कहीं ना कहीं सामने वाले व्यक्ति के आत्मसम्मान पर चोट भी लगती है। जब सामने वाले व्यक्ति का आप फोन चेक करते हैं तो कुछ ना करने की स्थिति में भी वह खुद को दोषी या शर्मिंदा महसूस करने लग सकता है, जिससे उसका आत्म-सम्मान कम हो सकता है। इससे उनके रिश्ते, प्यार व विश्वास पर भी कई तरह के सवाल पैदा हो जाते हैं। हो सकता है कि अपने पार्टनर की इस हरकत से दुखी होकर वह सच में अपने पार्टनर से बातें छिपाने लगे या फिर उससे दूरी बनाना शुरू कर दे।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...