Sex Toys Benefits
Sex Toys Benefits

Summary: सेक्स टॉयज के फायदे: तनाव कम करने से लेकर अच्छी नींद तक, जानें कैसे फायदेमंद है यौन सुख का ये साधन

सेक्स टॉयज सिर्फ यौन सुख ही नहीं देते बल्कि तनाव, डिप्रेशन, मूड स्विंग और नींद की समस्याओं को भी दूर करने में मदद करते हैं। सही तरीके और साफ-सफाई के साथ इस्तेमाल करने पर ये आपकी सेक्स लाइफ और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

Sex Toys Benefits: लोग सेक्स टॉयज के बारे में खुलकर बात करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन इसे अपने जीवन में शामिल करने के कई फायदे हैं। वैसे तो आज के समय में सेक्स टॉयज का इस्तेमाल सिर्फ सिंगल लोग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि शादी-शुदा कपल भी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। यौन सुख देने के साथ-साथ सेक्स टॉयज तनाव को भी दूर करने का काम करती है। दरअसल जब सेक्स टॉय का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे शरीर में हैप्पी हार्मोन्स बनने लगते हैं, जिससे खुशी महसूस होती है और तनाव कम हो जाता है। आइए जानते हैं कि सेक्स टॉयज क्या होता है व कैसे तनाव को कम करता है और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं। 

Sex Toys Benefits
What are sex toys

सेक्स टॉयज एक खिलौने की तरह होता है, जिसका इस्तेमाल सेक्स का आनंद लेने के लिए किया जाता है। महिलाओं के लिए डिल्डो व वाइब्रेटर होता है, जो ज्यादातर पेनिस के शेप का होता है, जिसे महिलाएँ अपनी वजाइना में खुद से डालकर सेक्स का आनंद लेती हैं या उनके पार्टनर इन सेक्स टॉयज की सहायता से उन्हें चरम सुख तक पहुंचाते हैं। महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी सेक्स टॉयज होते हैं, जो महिलाओं की वजाइना के रूप में डिजाइन किए गए होते हैं।

depression and stress
Relieves depression and stress

सेक्स टॉय के इस्तेमाल से केवल सेक्स का सुख ही नहीं मिलता है, बल्कि इससे तनाव, चिंता और अवसाद को भी कम किया जा सकता है। जब आप सेक्स टॉय का इस्तेमाल करते हैं तो इससे शरीर में डोपामाइन, एंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन हार्मोन्स का उत्पादन होता है, जिससे आपको खुशी महसूस होती है और तनाव, चिंता और डिप्रेशन छुमंतर हो जाता है।

Good for heart health
Good for heart health

दिल की सेहत के लिए भी सेक्स टॉयज अच्छा होता है। सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने से दिल का पंप अच्छे से होता है, जो दिल की सेहत के लिए माना जाता है।

Improves mood
Improves mood

सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने से यौन सुख की प्राप्ति तो होती ही है, साथ ही इससे अच्छा महसूस कराने वाले हार्मोन भी जारी होते हैं, जिससे मूड अच्छा रहता है और आपको गुस्सा नहीं आता है।

जो लोग नींद नहीं आने की समस्या से परेशान रहते हैं, वैसे लोग जब सेक्स टॉय का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो उन्हें अच्छी नींद आने लगती है और जब वे सुबह सोकर उठते हैं तो उन्हें खुशी महसूस होती है।

precautions while using sex toys
Take these precautions while using sex toys
  • सेक्स टॉयज के इस्तेमाल के दौरान खुद को नुकसान ना पहुंचाएं और न ही पार्टनर के साथ जोर-जबरदस्ती करें।
  • हर सेक्‍स एक्टिविटी के बाद सेक्स टॉयज को अच्छी तरह से साफ जरूर करें। सेक्‍स टॉयज में बैक्‍टीरिया बहुत ही आसानी से पनप जाते हैं, इसलिए इसकी सफाई पर ध्यान जरूर दें।
  • सेक्‍स टॉयज को हमेशा ही विश्वसनीय ब्रांड का खरीदना चाहिए। सस्ते सेक्स टॉयज  खराब प्‍लास्टिक‍ और फथैलेट्स से बने होते हैं  और इसमें कैमिकल की मात्रा भी अधिक होती है, इसलिए अच्छे ब्रांड का चुनाव करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...