Use Of Sex Toys: सेक्स केवल शारीरिक क्रिया नहीं है बल्कि ये एक अहसास है जिसे महसूस किया जाता है। यही वजह है कि सेक्स प्लेजर को पाने के लिए लोग सेक्स टॉयज, पोर्न वीडियोज और कैरेक्टर प्ले जैसी चीजों का सहारा लेते हैं। खासकर मास्टरबेशन के दौरान महिला और पुरुष सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि सेक्स टॉयज जिसे अडल्ट टॉयज भी कहा जाता है, वर्तमान में इसका सबसे ज्यादा यूज यंग जनरेशन कर रही है। वैसे तो सेक्स डिजायर को शांत करने के लिए इसका यूज करना सुरक्षित माना जाता है लेकिन यदि उचित देखभाल और उपायों का पालन नहीं किया जाए तो कई तरह की सेक्सुअल प्रॉब्लम उत्पन्न हो सकती हैं। सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों को जानना जरूरी है।
सही ब्रांड का चुनाव

सेक्स टॉयज को हमेशा ट्रस्टेड ब्रांड से ही खरीदना चाहिए, जो बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद पेश करते हों। खराब प्लास्टिक और फथैलेट्स से बने टॉयज खरीदने से बचें। इसमें कैमिकल की मात्रा अधिक होती है जो हार्मोन को असंतुलित कर सकते हैं। अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट कई वर्षों तक एक समान बने रहते हैं।
हाइजीन का रखें ध्यान
सेक्स टॉयज को हर सेक्स एक्टिविटी और पार्टनर के बीच साफ किया जाना चाहिए। अपने पार्टनर के साथ सेक्स टॉयज शेयर करने से एसटीआई की समस्या हो सकती है। सेक्स टॉयज में बैक्टीरिया आसानी से पनप सकते हैं इसलिए इसे धोना और अच्छी तरह से सुखाकर रखना जरूरी है।
खुद को नुकसान न पहुचाएं
जब आप नया सेक्स टॉय खरीदते हैं तो उसमें दिए गए इंस्ट्रक्शंस को अच्छी तरह पढ़ें। बिना इंस्ट्रक्शंस पढ़े इसका इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है। सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने में जल्दबाजी न करें, वरना योनि को चोट पहुंच सकती है।
सेक्स टॉयज के फायदे
तनाव से मुक्ति: वर्तमान में हर कोई तनाव और चिंता से ग्रसित है। ऐसे में ये सेक्स टॉयज व्यक्ति को सेक्सुअल प्लेजर देने में मदद कर सकते हैं। जिससे तनाव और मानसिक परेशानी कम हो सकती हैं।
बीमारियों से बचाव: सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करके ऑर्गेज्म तक पहुंचने में आसानी होती है साथ ही किसी प्रकार की बीमारी का खतरा भी नहीं होता।
प्रेग्नेंसी का डर नहीं: सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करने से प्रेग्नेंसी का डर भी नहीं होता और सेक्स का भरपूर आनंद लिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस में सुधार: सेक्स टॉयज का उपयोग करने से आपकी परफॉर्मेंस में सुधार हो सकता है। साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
सेक्स टॉयज का नुकसान

लत लगना: सेक्स टॉयज का अधिक इस्तेमाल करने से इसकी लत लग सकती है। व्यक्ति अपने पार्टनर से दूर हो सकता है और वह सेक्स को अकेले इंज्वॉय करने लगता है।
पार्टनर से नाखुश: जब व्यक्ति को सेक्स टॉयज की आदत पड़ जाती है तो वह पार्टनर से नाखुश रहता है। टॉय की तुलना में पार्टनर कमतर लगने लगता है।
इंफेक्शन का खतरा: सेक्स टॉयज की यदि सही ढंग से साफ-सफाई नहीं कि जाए तो इंफेक्शन हो सकता है। जिससे यौन समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
रिश्ते में दरार: सेक्स टॉयज का अधिक इस्तेमाल रिश्ते में दरार का कारण बन सकता हैं।
सेक्स टॉयज के विभिन्न प्रकार
– वाइब्रेटर
– निप्पल टॉय
– पेनिल टॉय
– एनल टॉयज
– ग्लास सेक्स टॉय
