Overview:महंगे गिफ्ट्स से पार्टनर को सरप्राइज देने की जगह पर ट्राई करें ये टिप्स
हर ओकेशन को स्पेशल बनाने के लिए आपको किसी महंगे गिफ्ट्स या सरप्राइज की जरूरत नहीं है ऐसे बहुत से तरीके है जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास करा सकते है और उसे स्पेशल फील करा सकते है। तो अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए हमारे बताये हुए टिप्स को एक बार जरुर फॉलो करें यकीन मानिये आपके पार्टनर के लिए यादगार रहेगा।
Relationship Tips: पार्टनर का बर्थडे हो या एनीवर्सरी हर खास मौके पर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए सभी को महंगे गिफ्ट्स देने का ही आप्शन नज़र आता है। लेकिन कई बार आपके पार्टनर को महंगे गिफ्ट्स की जरूरत नहीं होती बल्कि आपके द्वारा की हुई खास चीज़ या फिर कुछ एफ्फोर्ट्स की जरूरत होती है जो उसे खुश करते है। हर ओकेशन को स्पेशल बनाने के लिए आपको किसी महंगे गिफ्ट्स या सरप्राइज की जरूरत नहीं है ऐसे बहुत से तरीके है जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास करा सकते है और उसे स्पेशल फील करा सकते है। तो अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए हमारे बताये हुए टिप्स को एक बार जरुर फॉलो करें यकीन मानिये आपके पार्टनर के लिए यादगार रहेगा।
Also read: कपास का महल अपने आप में है एक अजूबा, यहां बहती है 17 झरनों से गर्म पानी
सिर पर हाथ फेरना
पार्टनर के साथ प्यार से बिताये हुए पल हमेशा यादगार रहते है। कई बार ये प्यार शुरू शुरू में बहुत रहता है लेकिन वक्त के साथ कम हो जाता है। ज़िन्दगी की भागदौड़ में आप इतने बिजी हो जाते है कि आप अपने पार्टनर की जरूरत को भी भूल जाते है। यहाँ जरूरत पैसा गिफ्ट्स या कोई सामान नहीं बल्कि आपका समय और आपका स्नेह प्यार है। इसलिए कभी कभी समय निकालकर पार्टनर के साथ समय बिताएं और अपने पार्टनर के सिर पर प्यार से हाथ फेरकर उसे अपने प्यार का जादुई एहसास कराएँ। ऐसा करने से दोनों ही पार्टनर के बीच का रिश्ता मजबूत तो होता ही है इसके साथ साथ आपके पार्टनर का माइंड भी रिलैक्स होता है। आप सिर के साथ साथ कंधो और पीठ की भी हल्की मालिश करके अपने प्यार में मीठा रस घोल सकते है।
पार्टनर के पसंद का काम करना

गिफ्ट्स, शौपिंग से ज्यादा अगर आप अपने पार्टनर के पसंद का काम करते है तो वो उसे ज्यादा अट्रेक्ट करती है। अगर आपके पार्टनर को घूमना पसंद है तो समय निकालकर एक छुट्टी का प्लान करें और उसे सरप्राइज देने के लिए कहीं बाहर घुमने जाने का प्लान करें।
साथ बैठकर चाय का मज़ा लें

रोजमर्रा की ज़िन्दगी और परिवारवालों के साथ रहकर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम भूल जाते है। लेकिन कभी कभी आप अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए खुद से टाइम निकालकर उसके लिए चाय बनाएं और साथ बैठकर अकेले में चाय का मज़ा लें।
पार्टनर की बात सुने
कभी कभी अपने पार्टनर को समझने के लिए उन्हें सुनना बहुत जरुरी होता है। ऐसे में कभी खुद बैठकर उनसे बात करने की कोशिश करें और उनकी बात को सुनने का प्रयास करें और बात बात में अपने पार्टनर को स्पेशल होने का अहसास दिलाएं। आपके द्वारा किया हुआ ये छोटा सा प्रयास ही पार्टनर को खुश करने के लिए बहुत है।
कभी कभी सरप्राइज देने के लिए डेट भी प्लान करें

पार्टनर को छोटे सरप्राइज ही बहुत पसंद आते है। आप अगर अपने पार्टनर को खुश करना चाहते है तो बड़े और महंगे गिफ्ट्स देने की जगह पर कभी कभी एक छोटी सी डेट भी प्लान कर सकते है। यकीन मानिये आपके पार्टनर के लिए ये मूवमेंट सबसे स्पेशल होगा।
