पार्टनर इग्नोर हमेशा करता है तो क्या करें? ये खास तरीके हैं काम के: Relationship Advice
partner is ignoring you then follow these tips

Relationship Advice: किसी भी रिश्ते का शुरुआती दौर तो हमेशा अच्छा ही होता है लेकिन समय के साथ रिश्ते में अप्स एंड डाउन आने लगते हैं। अक्सर यह देखा गया है कि जब रिश्ते में कोई प्रॉब्लम आती है तो पार्टनर्स एक दूसरे से कटने लगते हैं या फिर समने वले को इग्नोर करने लगते हैं जो कि सही नहीं है। कभी भी रिश्ते में कोई खटास आती है तो उसे नजरअंदाज करने के बजाए आपस में बातचीत कर सॉल्व कर लेना चाहिए। लेकिन अगर इसकी जगह अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर करता है तो आप बहुत बुरा फील करते हैं। इससे सेल्फ कॉन्फिडेंस डाउन होता है। किसी भी चीज में मन नहीं लगता और आप मन ही मन टूटने लगते हैं। ऐसी कंडीशन में आप कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं कि रिश्ते और भी दूरियां बढ़ जाती हैं। कुछ टिप्स की ममद से आप अपने रिश्ते को दोबारा से स्पार्कलिंग और मजबूत बना सकते हैं।

Relationship Advice
What To Do When Partner Ignores

अगर आप साफ-साफ देख पा रहे हैं कि आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो इस मौके पर आप बार-बार कॉल या मैसेज करना अवॉइड करें। इससे वो इरिटेट हो सकते हैं और स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए बार-बार कॉल या मैसेज करने के बजाय उन्हें थोड़ा टाइम दें। यह समझने की कोशिश करें कि वह आपको इग्नोर क्यों कर रहे हैं। उसके पीछे का कारण जानें। शांत दिमाग से समस्या को सुलझाने की कोशिश करें।

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी किसी आदत से नाराज होकर आपके पार्टनर आपको इग्नोर कर रहे हैं तो सबसे पहले आप उन आदतों को बदलें जो सच में सही नहीं है। आप भी अपने पार्टनर में कुछ ना कुछ बदलाव जरुर देखना चाहेंगे तो अपने भीतर पॉजिटिव चेंज करके उनका विश्वास जीते सब कुछ पहले जैसा ठीक होने लगेगा।

कई बार रिश्ते में बोरियत के कारण भी पार्टनर इग्नोर करने लगते हैं। जब भी आप अपने पार्टनर से मिलें या उनसे बातें करें तो हमेशा एक ही बात या फिर कोई पुरानी बात को ना घसीटते रहें। बल्कि हमेशा कुछ ना कुछ नई बातें करें, जिससे उनका इंट्रेस्ट भी बना रहेगा और उन्हें आपके साथ समय बिताना अच्छा लगेगा।

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके पार्टनर आपको इग्नोर कर रहे हैं तो यह आपकी तरफ से भी हो सकती है। खुलकर आप इस बारे में अपने पार्टनर से बात करें ऐसा भी हो सकता है कि आपको कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हुई हो। शायद बिजी होने के कारण वह आपसे बात ना कर पा रहे हों। इसलिए आप जैसा फील कर रहे हो अपने पार्टनर को बताएं।

अगर आपका रिश्ता ऐसे मोड़ पर आ गया हो जहां आपको कोई विकल्प न नजर आए तो आपको अपने किसी खास दोस्त से बात करना चाहिए। जब हम इमोशनल होते हैं तो हमेरा लिए सही फैसला लेना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आप अपने उन दोस्तों का सहारा लें, जो सच मे आपका हित चाहते हों। बातचीत करने पर कोई ना कोई रास्ता जरूर निकल आएगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...