Overview: साड़ी, सूट और लहंगे के साथ जंचने वाला सॉफ्ट, एलिगेंट और ट्रेडिशनल आई मेकअप
एथनिक आई मेकअप कोई मुश्किल कला नहीं है। सही रंगों का चुनाव, हल्की ब्लेंडिंग और सधे हुए स्टेप्स आपके लुक को बेहद खास बना सकते हैं। इस आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड को फॉलो करके आप बिना पार्लर जाए, खुद ही शादी, त्योहार या किसी भी खास मौके के लिए सुंदर और एलिगेंट ट्रेडिशनल आई मेकअप कर सकती हैं।
Step By Step Ethnic Eye Makeup: एथनिक पहनावे के साथ अगर आंखों का मेकअप सही हो जाए, तो पूरा लुक अपने आप निखर जाता है। साड़ी हो, सूट हो या लहंगा—हर ट्रेडिशनल आउटफिट की जान आंखों का मेकअप ही होता है। लेकिन जो लोग मेकअप की शुरुआत कर रहे होते हैं, उनके मन में अक्सर डर रहता है कि कहीं आई शैडो ज़्यादा न लग जाए, लाइनर टेढ़ा न हो जाए या ब्लेंडिंग ठीक न बैठे। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह एथनिक आई मेकअप ट्यूटोरियल तैयार किया गया है, जिसमें हर स्टेप को बेहद आसान, साफ और समझने योग्य भाषा में बताया गया है। अगर आप पहली बार भी यह मेकअप करेंगी, तो भी नतीजा सॉफ्ट, सुंदर और प्रोफेशनल लगेगा।
स्टेप 1: आईलिड को साफ करें और प्राइम लगाएं

तकनीक:
आई मेकअप की सबसे मजबूत नींव साफ और स्मूद आईलिड होती है। प्राइमर लगाने से आई शैडो लंबे समय तक टिका रहता है, रंग उभरकर आता है और क्रीज़ लाइन नहीं बनती। आईलिड पर मटर के दाने जितना प्राइमर लें। उंगली से हल्के-हल्के टैप करते हुए पूरे आईलिड पर फैलाएं। ध्यान रखें कि परत मोटी न हो।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
आई प्राइमर या हल्का कंसीलर
उंगली या फ्लैट आई शैडो ब्रश
स्टेप 2: न्यूड बेस आई शैडो लगाएं

तकनीक:
न्यूड या क्रीम रंग का आई शैडो बेस का काम करता है। इससे आगे लगाए जाने वाले रंग आसानी से ब्लेंड होते हैं और मेकअप पैची नहीं दिखता। ब्रश में थोड़ा-सा शैडो लें, अतिरिक्त पाउडर झाड़ दें और पूरे आईलिड पर हल्के हाथ से स्वीप करें।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
हल्का न्यूड / क्रीम रंग का मैट आई शैडो
फ्लफी ब्लेंडिंग ब्रश
स्टेप 3: एथनिक टच के लिए शिमर आई शैडो लगाएं

तकनीक:
एथनिक मेकअप में हल्की-सी चमक आंखों को रॉयल और फेस्टिव लुक देती है। गोल्डन या ब्रॉन्ज़ शेड्स हर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। आईलिड के बीच से लेकर इनर कॉर्नर तक शैडो को हल्के-हल्के दबाते हुए लगाएं। ब्रश को रगड़ने से बचें।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
सुनहरा (गोल्डन) या कांस्य (ब्रॉन्ज़) चमकदार आई शैडो
फ्लैट आई शैडो ब्रश
स्टेप 4:क्रीज़ में गहराई और सॉफ्ट ब्लेंडिंग

तकनीक:
क्रीज़ में थोड़ा गहरा रंग लगाने से आंखों को डेप्थ मिलती है और आई मेकअप प्रोफेशनल दिखता है। आंख की क्रीज़ लाइन में गोल-गोल मूवमेंट में शैडो ब्लेंड करें। लाइन साफ दिखनी चाहिए, लेकिन हार्श नहीं।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
भूरा / चॉकलेट ब्राउन आई शैडो
मीडियम ब्लेंडिंग ब्रश
स्टेप 5: आईलाइनर या काजल से ट्रेडिशनल लुक दें

तकनीक:
आईलाइनर और काजल आंखों को शार्प बनाते हैं और एथनिक लुक को पूरा करते हैं। ऊपरी पलकों की जड़ों के पास पतली लाइन बनाएं। चाहें तो वाटरलाइन में हल्का काजल भी लगा सकती हैं।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
काला काजल या जेल / लिक्विड आईलाइनर
पतला आईलाइनर ब्रश (अगर जेल लाइनर हो)
स्टेप 6: मस्कारा से पलकों को खूबसूरत बनाएं

तकनीक:
मस्कारा पलकों को लंबा और घना दिखाता है, जिससे आंखें बड़ी और खुली लगती हैं। पलकों की जड़ों से सिरे तक ज़िग-ज़ैग मोशन में मस्कारा लगाएं।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
वॉल्यूम देने वाला या लंबाई बढ़ाने वाला मस्कारा
मस्कारा ब्रश
स्टेप 7: फाइनल एथनिक आई मेकअप लुक

तकनीक:
अब पूरे आई मेकअप को ध्यान से देखें और जरूरत हो तो हल्की ब्लेंडिंग करें। कॉटन बड से बाहर गिरे शैडो को साफ करें और दोनों आंखों का संतुलन जांच लें।
प्रोडक्ट्स और टूल्स:
कॉटन बड
