पार्टनर के साथ रहने में हो रही है घुटन, तो इन संकेतों को न करें इग्‍नोर: Relationship Advice
Relationship Suffocated Credit: Istock

Relationship Suffocated: हर रिश्‍ता वैसा नहीं होता जैसा कि हम चाहते हैं। समय के साथ रिश्‍तों में खटास और शिकायतें आना सामान्‍य बात है। लेकिन कई बार हम रिश्‍ते में घुटन या फंसा हुआ महसूस करने लगते हैं। ऐसा तब होता है जब आपका पार्टनर में इंट्रेस्‍ट खत्‍म होने लगता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। किसी भी रिलेशनशिप में अचानक बदलाव नहीं आता लेकिन धीरे-धीरे ये बदलाव महसूस होने लगते हैं। यदि आप भी अपने रिश्‍ते में घुटन म‍हसूस कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज्‍ड हैं, तो इन संकेतों को बिल्‍कुल भी इग्‍नोर न करें।

Also read: रिश्तेदार हर काम में दखलअंदाजी करते हैं, ऐसे निकालें इसका समाधान: Interfering Relatives Dealing

ओपन कम्‍यूनिकेट न करना

Relationship Suffocated
not communicating openly

अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके साथ ओपन कम्‍यूनिकेशन नहीं करता। बस अपना डिसीजन आप पर थोप रहा है तो आप रिश्‍ते में घुटन महसूस कर सकते हैं। जब आपके विचारों को इस हद तक दबा दिया जाता है कि आप अपने मन की बात नहीं कह सकते तो समझ लीजिए कि आप रिश्‍ते में फंसे हुए हैं। ऐसे रिश्‍ते से दूर र‍हने में ही भलाई है।

नहीं है प्राइवेसी

जब आप किसी रिश्‍ते में परेशानी महसूस करने लगते हैं तो वह व्‍यक्ति आपको असाधारण रूप से चिपकू लगने लगता है। वह आपकी सोशल साइट्स पर छापा मार सकता है, आपके न चाहते हुए भी आपकी पर्सनल लाइफ को सार्वजनिक कर सकता है। दोस्‍तों से अपनी पर्सनल लाइफ शेयर कर सकता है। ऐसी स्थिति में आप घुटन महसूस कर सकते हैं। इस बात को इग्‍नोर न करते हुए रिश्‍ते की सीमाएं निर्धारित करें।

फ्यूचर के बारे में बात न करना

जब आप किसी के साथ लॉन्‍ग टर्म रिलेशनशिप में होते हैं तो प्रजेंट के साथ अपना फ्यूचर भी सिक्‍योर करना चाहते हैं। लेकिन यदि आपका पार्टनर आपके साथ फ्यूचर को लेकर किसी भी तरह की बात न करना चाहे तो समझ लीजिए कि आप रिश्‍ते में फंसे हुए हैं। आपका पार्टनर रिश्‍ते को लेकर सीरियस नहीं है। ये संकेत है कि आपका रिश्‍ता लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा।

अपमानजनक संबंध

रिश्‍तों में क्‍यों होती है घुटन
abusive relationship

जब आप रिलेशनशिप में होते हैं तो आपको टॉक्सिक बिहेवियर भी सामान्‍य लगने लगता है। लेकिन कई बार सिचुएशन इतनी बिगड़ जाती है कि आपका पार्टनर दूसरों के सामने भी आपसे अपशब्‍द बोल सकता है या आपको मार सकता है। तो ये संकेत है कि आप रिश्‍ता टॉक्सिक हो चुका है जिससे तुरंत पीछा छुड़ा लें। अपमानजनक संबंध अधिक समय तक नहीं चलते।

Also read: बढ़ रहा है कपल्‍स के बीच साइलेंट ट्रीटमेंट, जानें क्‍या है वजह और उपाय: Couple Silent Treatment

बातों में दिलचस्‍पी न दिखाना

जब आप एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में होते हैं तो आपका पार्टनर आपकी बातों और भावनाओं को इग्‍नोर कर सकता है। हो सकता है कि वह आप में दिलचस्‍पी न दिखाए। आपसे दूर रहना चाहे। तो ये संकेत हैं कि आप गलत रिलेशनशिप में फंस गए हैं। ऐसी स्थिति में पार्टनर से सलाह करके अलग हो जाएं या अलग रहकर रिश्‍ते को थोड़ा और समय दें।

पार्टनर लगे रूममेट जैसा

कई बार रिश्‍ते में ऐसा टर्निंग प्‍वॉइंट आ जाता है कि हमें अपने पार्टनर के साथ एक साथ रूम शेयर करना पसंद नहीं आता। पार्टनर की मौजूदगी रूममेट जैसा अहसास करवाने लगती है। या आप अपने पार्टनर को छोड़ दोस्‍तों के साथ मूवी या डिनर का प्‍लान बना लेती हैं तो समझ लीजिए कि रिश्‍ते में दरार आ चुकी है। सिर्फ एक साथ रहने से ही रिश्‍ता कायम नहीं होता, रिश्‍ते में प्‍यार और अपनापन भी आवश्‍यक होता है। ऐसे रिश्‍ते को खत्‍म कर देने में ही भलाई है।