धोखेबाज पार्टनर की 6 निशानियां: Sign Of Cheater Partner
Sign Of Cheater Partner

इस तरह से अपने रिलेशन की करें पहचान की कहीं आप तो नहीं ढो रहे एकतरफा रिश्ता

फिल्मों में एकतरफा प्यार की ताकत का बड़ा बखान किया जाता है लेकिन असल ज़िन्दगी में ये बिल्कुल अलग है इस तरह के रिश्ते को निभाना बिल्कुल आसान नहीं होता है कई बार लोग ऐसे रिश्तों को निभाने में अपना मेंटल पीस तक खो देते है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे वार्निंग साइन्स के बारे में बताते हो जो बताते है कि आप एकतरफा रिश्ते का बोझ ढो रहें हैं।

One Sided Relationship Sign: हर रिश्ता दो लोगों के बीच प्यार, मेल, विश्वास और समझदारी के साथ चलता है। वहीं बात जब रिलेशनशिप की आती है तो इसमें और भी ज्यादा मजबूती की जरूरत होती है। रिश्ता निभाने के लिए दोनों को ही एफ्फोर्ड्स करने की जरूरत होती है क्योंकि रिश्ता दोनों के लिए ही बराबरी का होता है। किसी किसी कपल में देखा जाता है कि एक पार्टनर तो रिश्ता निभाने में हर तरह के प्रयास करता है लेकिन दूसरे पार्टनर को रिश्ते में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं होती है ऐसे रिश्तें को एकतरफा रिश्ता या फिर वन साइडेड रिश्ता कहा जाता है। फिल्मों में एकतरफा प्यार की ताकत का बड़ा बखान किया जाता है लेकिन असल ज़िन्दगी में ये बिल्कुल अलग है इस तरह के रिश्ते को निभाना बिल्कुल आसान नहीं होता है कई बार लोग ऐसे रिश्तों को निभाने में अपना मेंटल पीस तक खो देते है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे वार्निंग साइन्स के बारे में बताते हो जो बताते है कि आप एकतरफा रिश्ते का बोझ ढो रहें हैं।

Also read: दिवाली पर ऐसे सजाएं घर, मेहमानों की भी फटी रह जाएंगी आंखें

one sided relations signs

आप अपने रिश्तें को मजबूत बनाने के लिए और उसे लम्बा चलाने के लिए हमेशा समझौता कर रहे है या फिर इस समझौते की पहल भी आप खुद ही कर रहे है तो समझ जाइए कि आप एकतरफा रिश्तें की डोर को संभाल रहें है। रिश्ते को लंबा चलाने के लिए दोनों पार्टनर को मिलकर बातचीत, समझौते और सुझबुझ के साथ काम करना चाहिए। अगर ये काम एक ही पार्टनर कर रहा है तो ऐसे रिश्तें में घुटन होने लगती है और आगे चलकर इस रिश्तें की डोर टूट ही जानी है।

पार्टनर के बीच होने वाले झगड़े यूँ तो आम है पर झगड़े के बाद एक दूसरे मनाना ही रिश्तें को मजबूत बनता है। लेकिन हर झगड़ें के बाद आप ही हमेशा अपने पार्टनर के आगे माफ़ी मांग रहें है और उसे मनाने की कोशिश कर रहे है तो ये आपके लिए बहुत बड़ा वार्निंग साईन है आपको समझ जाना चाहिए कि आपका पार्टनर आपके साथ रिश्ता रखना नहीं चाहता है।

अगर आपका पार्टनर आपके इमोशन्स को इग्नोर कर रहा है और उसकी कोई वैल्यू नहीं कर रहा है तो ये भी एक संकेत है कि आप एकतरफा रिश्तें में है।

one sided relation

आप रिश्तें में है लेकिन फिर भी आप खुद में अकेला महसूस करते है। आपका पार्टनर आपसे बात करने से बचता है और दूर भागता है तो ये भी एक साईन है कि आपका पार्टनर आपके साथ रिश्तें में नहीं रहना चाहता है।

आप अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए और उसे सरप्राइज देने के लिए नए नए तरह के प्लान बनाते रहते है लेकिन आपका पार्टनर आपके लिए कभी ऐसा नहीं कर रहा है तो भी हो सकता है कि आप एकतरफा रिश्ता निभा रहें है।

one sided relationship

अगर आप ही हमेशा अपने पार्टनर की ख़ुशी का ख्याल रख रहें है और आपके पार्टनर को आपकी ख़ुशी से कोई फरक नहीं पड़ता है। तो ये भी संकेत है कि आपका पार्टनर आपके साथ रिश्ते का बोझ ढो रहा है।                

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...