कैसे जानें जब कोई करता है आपको नापसंद, 5 संकेतों से करें पहचान: Signs of Dislike You
Signs of Dislike You Credit: Istock

Signs of Dislike You: व्‍यस्‍तता और सोशल मीडिया के चलते आजकल सामाजिक रिश्‍तों को निभाना बेहद मुश्किल हो गया है। कई बार सामने वाला आपको पसंद नहीं करता लेकिन इस विषय में वह आपसे खुलकर बात नहीं करेगा। कई बार आपके व्‍यवहार और गलतफहमी की वजह से रिश्‍तों में खटास आ जाती है लेकिन रिश्‍ता पूरी तरह से खत्‍म न हो इसके लिए लोग मिलना-जुलना बंद नहीं करते। लेकिन नापसंद जरूर करने लगते हैं। यदि आपके परिवार या दोस्‍तों के ग्रुप में भी ऐसे लोग हैं जो आपको नापसंद करते हैं लेकिन आपसे इस बारे में खुलकर बात नहीं करते, तो इन संकेतों से आप उनकी उनकी पहचान कर सकते हैं।

Also read:पार्टनर का फोन चेक करने की है आदत, तो जानिए इससे रिलेशन में होते हैं क्या नुकसान: Relationship Tips

आंख मिलाने से बचना

Signs of Dislike You-जब कोई आपको करे नापसंद
avoid eye contact

किसी भी व्‍यक्ति से बात करते समय आई कॉन्‍टेक्‍ट यानी आंख मिलाना एक स्‍वाभाविक प्रक्रिया है। इससे हम सामने वाले से जुड़ते हैं, उसकी बातों में रुचि दिखाते हैं और सहानुभूति व्‍यक्‍त करते हैं। लेकिन क्‍या होता है जब कोई लगातार आपसे नजरें मिलाने से बचता है। ये एक संकेत है कि सामने वाला व्‍यक्ति आपमें इंट्रस्‍टेड नहीं है या आपको नापसंद करता है। जब कोई व्‍यक्ति किसी को नापसंद करता है तो सीधे नजरें मिलाने से बचता है।

सही जवाब न देना

क्‍या आपने कभी महसूस किया है कि आप किसी से सवाल करते हैं और आपको संक्षिप्‍त में या कटे-फटे जवाब मिले हों। ये इस बात का संकेत हो सकता है कि सामने वाला व्‍यक्ति आपसे विशेष प्रेम न करता हो या नापसंद करता हो। मनोविज्ञान के अनुसार जब लोग किसी को नापसंद करते हैं, तो वे उस व्‍यक्ति के साथ अपना संचार सीमित कर देते हैं। एक शब्‍द में जवाब दे सकते हैं या बातचीत में शामिल होने से बचते हैं।

Also read: कपल बहस होने पर अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, एक दिन भी नहीं टिकेगी नाराज़गी: Relationship Advice

शारीरिक संपर्क से बचना

बॉडी लेंग्‍वेज आपको बहुत कुछ बता सकती है। यदि कोई व्‍यक्ति आपको या आपकी हरकतों को नापसंद करता है तो वह आपसे शारीरिक संपर्क बनाने से बचेगा। मनोविज्ञान के अनुसार हमारी भावनाओं के बारे में जागरूक  होने से पहले हमारा शरीर हमारी मानसिक स्थिति को प्रति‍बिंबित कर सकता है। इसका मतलब ये हो सकता है कि कोई व्‍यक्ति अपनी भावनाओं को पूरी तरह से स्‍वीकार करने से पहले ही अपनी बॉडी लैंग्‍वेज के माध्‍यम से नापसंदगी के संकेत दिखा रहा है।

लाइफ में इंट्रेस्‍ट न लेना

जब कोई आपको करे नापसंद
not taking interest in life

जब कोई आपको पसंद करता है, तब वो अक्‍सर आपके जीवन, आपकी रुचियों, आपके सपनों और बातों में जिज्ञासा दिखाता है। लेकिन यदि कोई आपको नापसंद करता है तो वह आपकी बातों को बीच में काट देगा या आपकी बातें सुनकर ठंडा रिस्‍पॉन्‍स देगा। ऐसे व्‍यवहार से आपको समझ जाना चाहिए कि सामने वाला व्‍यक्ति आपके जीवन में कोई रुचि नहीं रखता।

उल्‍टी-सीधी तारीफ करना

आमतौर पर हम सभी एक-दूसरे की तारीफ करते हैं। ये एक अच्‍छा तरीका है अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने का। लेकिन तब क्‍या होता है जब सामने वाले व्‍यक्ति द्वारा की गई तारीफ आपको तारीफ जैसी न लगे। बैकहैंडेड तारीफ, या तारीफ के रूप में छिपा हुआ अपमान। ये एक संकेत हो सकता है कोई आपको नापसंद करता है। ऐसी तारीफें आपका मजाक बनाने के लिए की जा सकती हैं। कई बार ये तारीफें तुलनात्‍मक भी हो सकती हैं। उल्‍टी-सीधी तारीफें करके सामने वाला आपना व्‍यवहार प्रदर्शित करता है।