Peeing During Sex: सेक्स के दौरान लगभग सभी के मन में कई तरह की बातें या सवाल आते हैं। जिसमें से कई रोमांचकारी होते हैं जबकि कुछ शर्मनाक भी हो सकते हैं। ऐसी ही एक फैंटेसी है, सेक्स के दौरान यूरिन करने या अपने साथी को सेक्स के दौरान यूरिन करते हुए देखने की। ऐसी कई चीजें हैं जो इस भावना में योगदान दे सकती हैं। जैसे सेक्स से पहले यूरिन पास न करना या अधिक रचनात्मक सेक्स पोजीशन आजमाना। कई बार ऐसे विचार ड्राय वेजाइना और कॉन्डम की वजह से भी आ सकते हैं। इस समस्या को जानने के लिए इसमें मूल कारणों को जानना महत्वपूर्ण है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
क्या ये यूरिन है या इजेकुलेशन

सामान्यतौर पर महिलाएं इजेकुलेशन करती हैं लेकिन वह इसे अधिकतर यूरिन समझकर कंफ्यूज हो जाती हैं। 60 प्रतिशत महिलाओं को सेक्स के दौरान असंयम का अनुभव हो सकता है। हालांकि शोधकर्ताओं के अनुसार जो द्रव निष्कासित किया जाता है वह पैराओरेथ्रल ग्रंथियों का द्रव है जो पुरुष इजेकुलेशन के समान ही होता है।
महिलाओं को सेक्स के दौरान यूरिन क्यों आती है
अक्सर असंयमित सेक्स के दौरान यूरिन महसूस होती है। इस दौरान यूरिन का एहसास होने का कारण है कि आपकी सेक्स ड्राइव ब्लैडर पर दबाव डाल रही है और कमजोर मांसपेशियों के साथ मिलकर यूरिन की भावना उत्पन्न करती है। हालांकि ये प्रक्रिया काफी सामान्य है लेकिन इससे कई बार एक्साइटमेंट कम हो जाता है क्योंकि आपका दिमाग यूरिन करने पर फोकस करने लगता है।
यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra
सेक्स के दौरान पुरुष असंयम
सेक्स के दौरान जब पुरुष पूरी तरह से एक्टिव होते हैं तो उनका स्फिंक्टर जो कि ब्लैडर पर आधारित होता है वह बंद हो जाता है। ये सेक्स के दौरान यूरिन को निष्क्रिय कर देता है और ज्यादातर पुरुष सेक्स करते समय यूरिन नहीं कर पाते। लेकिन जिन पुरुषों ने सर्जरी के माध्यम से अपने प्रोस्टेट को हटा दिया है, विशेष रूप से प्रोस्टेट कैंसर का इलाज करने के लिए, उन्हें असंयम का अधिक खतरा होता है। वे फोरप्ले के या इजेकुलेशन के दौरान यूरिन कर सकते हैं।
यूरिन कुछ लोगों को उत्तेजित करती है

अब कुछ लोग यूरिन से उत्तेजित क्यों होते हैं, ये बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है। लंबे समय तक यूरिन रोकने से ब्लैडर पर दबाव पड़ता है जिस वजह से लोग उत्तेजित हो सकते हैं। वहीं जो लोग अधिक पेन लेने का जोखिम नहीं उठा पाते वे सेक्स के दौरान यूरिन महसूस कर सकते हैं। इससे महिलाओं के वेजाइना में प्राकृतिक लूब्रीकेंट बनता है जो सुखद अहसास दे सकता है।
इसका इलाज कैसे किया जा सकता है
ये कोई सामान्य सेक्सुअल एक्टिविटी नहीं है और इसे समाज की नजरों में वर्जित माना जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए चिकित्सक की मदद ली जा सकती है।
– सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आप अगली बार सेक्स से पहले यूरिन करें। अन्यथा आपको सेक्स के दौरान इसे होल्ड करना पड़ सकता है।
– इस दौरान आपको यूरिन आती है तो आप शॉवर सेक्स का आनंद उठा सकते हैं।
– आप अपने जी-स्पॉट को उत्तेजित करने के लिए सेक्स टॉय कर उपयोग कर सकते हैं। इससे यूरिन की समस्या नहीं होगी।
