वैसे तो लव बर्ड्स के लिए हर वो दिन खास होता है जिसे वो एक साथ स्पेंड करते हैं। लेकिन वैलेंटाइन डे जैसा खास दिन आपको एक ऐसा मौका देता है जिस दिन आप अपने पार्टनर से स्पेशल अंदाज में प्यार का इज़हार कर सकती हैं और उन्हें स्पेशल फील करवा सकती हैं। तो अगर आप भी अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के आइडियाज ढूंढ रहे हैं तो हम आपको कुछ खूबसूरत ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका पार्टनर पूरी तरह इम्प्रेस हो जाएगा, इसी के साथ उसका प्यार आपके लिए और बढ़ जाएगा। 

सरप्राइज: सरप्राइज!

एक ऐसी चीज़ है जो सभी को पसंद होते हैं। तो अगर आप अपने पार्टनर को खूबसूरत सा गिफ्ट उनके ऑफिस में भिजवा कर उन्हें सरप्राइज देंगी तो यकीनन आपका यह अंदाज उन्हें खूब पसंद आएगा।  

लव नोट

अगर इस वैलेंटाइन पर आपका पार्टनर आउट ऑफ टाउन जा रहा है। तो आप अपने पार्टनर के लगेज में सरप्राइजिंगली लव नोट रख सकती हैं। क्योंकि जब वो आपका दिया हुआ ये लव नोट पढ़ेंगे तो उन्हें काफी अच्छा महसूस होगा, क्योंकि यह छोटे-छोटे सरप्राइज कभी-कभी बड़ी खुशियां दे जाते हैं।

ट्रिप

इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को सरप्राइज ट्रिप पर लेकर जाएं। उनके साथ आप किसी बीच या पहाड़ों पर जाएं। वहां जा कर रोमांटिक अंदाज में उनसे अपने प्यार का इजहार करें।  

पसंदीदा खाना

अपने पार्टनर के लिए उसके पसंद का स्पेशल खाना बनाएं। उसके फेवरेट सॉन्ग बजाएं और घर की लाइट्स को थोड़ा कम कर दें। और फिर डिम लाइट में एक रोमेंटिक डिनर साथ में एंजॉय करें। 

प्रपोज

वैलेंटाइन डे जैसा खास दिन शादी के लिए प्रपोज करने के लिए बेस्ट डे है। इस दिन आप अपने पार्टनर से हमेशा के लिए साथ रहने का वादा कर सकते हैं और उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। अगर आप अपने इस मोमेंट को यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने लव पार्टनर को पब्लिक्ली प्रपोज करें। 

सेल्फ वीडियो

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं तो आप अपने पार्टनर को अपनी प्यारी सी वीडियो बना कर सेंड कर सकती हैं। उसमें आप उन्हें बताएं कि उनसे आप कितना प्यार करती हैं और उनकी आपकी लाइफ में कितनी अहमियत है।

मूवी डेट

अपने पार्टनर के साथ आप मूवी देखने जा सकते हैं और इसके बाद किसी रोमांटिक प्लेस पर लंच या डिनर कर सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को उनकी पसंदीदा जगह पर लेकर जाएंगे तो उन्हें ज्यादा स्पेशल फील होगा।

प्रेगनेंसी डिस्क्लोज

अगर आप प्रेग्नेंट हैं और आपने अपने हसबैंड को अभी तक यह खुशखबरी नहीं सुनाई है तो इस वैलेंटाइन आप उन्हें यह सरप्राइज दे सकती हैं। उन्हें आप इस खास दिन पर बताएं कि वह पापा बनने वाले हैं। यह सरप्राइज उनके लिए वैलेंटाइन डे का बेस्ट गिफ्ट होगा। 

लॉन्ग ड्राइव

अगर आपको वैलेंटाइन पर कुछ एडवेंचरस करना है तो अपने पार्टनर को लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाएं। इससे दोनों का मूड फ्रेस रहेगा और कुछ फन एक्टिविटिज करने से आपका दिन भी अच्छा बीतेगा। 

शॉपिंग

अपने पार्टनर को शॉपिंग पर लेकर जाइए और उसे वो सब दिलाएं जो उसे पसंद हो। क्योंकि एक साथ शॉपिंग करने से भी प्यार बढ़ता है और एक दूसरे की पसंद का पता चलता है। तो इस वैलेंटाइन डे पर आप शॉपिंग डेट भी प्लान कर सकते हैं। 

स्पा ट्रीटमेंट

वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के साथ स्पा पार्लर भी जा सकती हैं, क्योंकि बॉडी को रिलेक्स करना भी बहुत जरूरी होता है। तो क्यों न इसे एक साथ एंजॉय कर के किया जाए? जी हां, यह बिल्कुल परफेक्ट वैलेंटाइन डे प्लान है। इसलिए बुक करें कपल स्पा मसाज और लें स्पा सेशन का मज़ा। 

ड्रेस टू इम्प्रेस

आप वैलेंटाइन डे पर अपने ड्रेसिंग सेंस से भी पार्टनर को इम्प्रेस कर सकती हैं। आप इस दिन उनकी पसंद की ड्रेस पहनें या कुछ क्लासी आउटफिट ट्राई करें। जिसे पहनने के बाद आपका पार्टनर आपको ही देखता रह जाएगा।

यह भी पढ़ें –जानिए प्यार का किस्मत कनेक्शन