Things To Avoid Doing When Apologizing
Things To Avoid Doing When Apologizing

Things To Avoid Doing When Apologizing: कहते हैं कि माफी मांगने से कोई इंसान छोटा नहीं हो जाता है। जब आप कोई गलती करते हैं तो आपको बिना किसी झिझक के माफी मांग लेनी चाहिए। अक्सर जब लोग एक रिलेशन में होते हैं तो गलती होने पर भी माफी मांगना जरूरी नहीं समझते। कई बार लोग इसे अपने ईगो के चलते माफी नहीं मांगते या फिर अगर वे माफी मांगते भी हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे वे लड़ाई खत्म करने के लिए बस एक फार्मेलिटी कर रहे हों। ऐसे में चीजें सुलझने की जगह और भी ज्यादा उलझती चली जाती है।

यकीनन अपने साथी से माफ़ी मांगना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। जब आप चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं होता कि आपको अगला कदम किस तरह रखना चाहिए, तो यह आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। अधिकतर लोग जब अपने पार्टनर से माफी मांगते हैं तो उस दौरान कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उनके बीच की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अक्सर लोग अपने पार्टनर से माफी मांगते समय कर बैठते हैं-

Also read: मासूम इंसान से खूंखार इंसान की झलक दिखाती ‘एनीमल’: Animal Teaser   

khud ka bachaav karana
khud ka bachaav karana

कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति अपने पार्टनर से माफी तो मांगता है, लेकिन साथ ही साथ अपने द्वारा की गई हरकतों को सही भी ठहराने की कोशिश कर रहा होता है। मसलन, आप अपने पार्टनर से कहते हैं कि मुझे माफ कर दो, लेकिन…। माफ़ी के बाद “लेकिन” जोड़ने से ऐसा लगता है कि आप वास्तव में माफ़ी मांगने के बजाय अपने कार्यों को उचित ठहरा रहे हैं। यह दर्शाता है कि आप ब्लेम वास्तव में अपने पार्टनर पर डालने की कोशिश कर  रहे हैं। इसके बजाय माफी मांगते समय सिर्फ सॉरी कहें या या “मैं गलत था” ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें। इससे आपके पार्टनर को यह अहसास होगा कि आपने बहाने बनाए बिना अपनी गलती स्वीकार कर ली है। 

baar-baar sorry na bolen
baar-baar sorry na bolen

कभी-कभी पार्टनर को मनाने या उसे हंसाने के लिए बार-बार सॉरी बोलना अच्छा लग सकता है। लेकिन हर वक्त सॉरी बोलने से बचें या फिर बहुत अधिक बार सॉरी ना बोलें। दरअसल, जब आप बार-बार ऐसा करते हैं तो इससे सामने वाले को यह अहसास होने लगता है कि आप सच में अपनी गलती पर शर्मिन्दा नहीं है और केवल चीजों को बेहतर करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। कोशिश करें कि आप अधिक सरलता और ईमानदारी के साथ अपने पार्टनर से माफी मांगे। एक बार ही, लेकिन दिल से माफ़ी मांगना आमतौर पर पर्याप्त होता है, और इससे आपके पार्टनर को यह महसूस होता है कि आपने सच में अपनी गलती को समझकर उसे स्वीकार किया है।

bahut adhik jaldabaajee karana
bahut adhik jaldabaajee karana

यह भी पार्टनर से माफी मांगते समय की जाने वाली आम गलती है। जब एक व्यक्ति कोई गलती करता है तो वह अपने पार्टनर से माफी मांग लेता है। साथ ही साथ, वह यह भी उम्मीद करता है कि उसका पार्टनर उसे तुरंत माफ कर दे। जब ऐसा नहीं होता है तो इससे समस्या पैदा होती है। आपको यह समझना चाहिए कि अगर आपकी किसी बात या हरकत से आपके पार्टनर का दिल दुखा है तो ऐसे में उन्हें दोबारा पहले की तरह नॉर्मल होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। इसलिए, अगर उन्हें जरूरत है तो थोड़ा स्पेस दें। आप पूरी ईमानदारी के साथ अपनी गलती स्वीकार करते हुए पार्टनर से माफी मांग लें।

pichhalee baaton ko shaamil karana
pichhalee baaton ko shaamil karana

यह देखने में आता है कि जब लोग कोई गलती करते हैं तो वे अपने पार्टनर से माफी तो मांगते हैं, लेकिन उस दौरान अपने रिश्ते की पुरानी कड़वी बातों या फिर मुद्दों पर दोबारा बात करते हैं। हालांकि, जब आप माफी मांगते समय कहीं ना कहीं खुद को सही ठहराने के चक्कर में पुरानी बातों को निकालते हैं तो इससे स्थिति बेहतर होने की जगह बदतर हो जाती है। यह भी हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे और भी ज्यादा नाराज हो जाए। इससे आपकी उलझन बढ़ती चली जाएगी। इसलिए, अगर आप अपने पार्टनर से माफी मांग रहे हैं तो खुद के बचाव पर फोकस करने की जगह सच में दिल से माफी मांगे।

vyavahaar mein badalaav na laana
vyavahaar mein badalaav na laana

कई बार यह भी देखने में आता है कि लोग रिलेशन में बहस से बचने के लिए माफी तो मांग लेते हैं, लेकिन वे सच में उसे दिल से मानते नहीं है। जिसकी वजह से आपके शब्दों का भी कोई मोल नहीं रह जाता है। यह सच है कि शब्द एक जादू की तरह काम करते हैं, लेकिन केवल तब, जब आप अपने द्वारा कहे गए शब्दों पर खरे उतरते हैं। अगर आपने कोई गलती की और पार्टनर से माफी मांग ली। लेकिन बाद में आप वही गलतियां बार-बार करते जा रहे हैं तो फिर आपकी माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इससे आपके पार्टनर को यह लग सकता है कि आपको सच में अपनी गलती का कोई अहसास नहीं है। इसलिए, गलती करने पर माफ़ी मांगने के बाद, अपने व्यवहार को बदलने की कोशिश करें। छोटे-छोटे बदलाव दिखाते हैं कि आप चीज़ों को बेहतर बनाने के लिए कितने सजग हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...