Husband Behavior Change
Husband Behavior Change

पति का व्यवहार बदल गया है तो अपने रिश्ते को ऐसे करें ठीक

शादी के बाद जब पति का व्यवहार बदल जाता है तो कई पत्नियाँ इस बात को लेकर इतना सोचती हैं कि वे अपने पति से लड़ाई भी करना शुरू कर देती हैं।

Husband’s Behavior Change: हर पत्नी की यही शिकायत होती है कि शादी के बाद उनके पति का व्यवहार काफी ज्यादा बदल गया है। शादी से पहले उनके पति काफी रोमांटिक स्वभाव के थे। उनसे काफी प्यार करते थे, उनकी हर बात मानते थे, खुश करने के लिए कई तरह की चीजें भी करते थे, लेकिन शादी के कुछ महीनों के बाद ही उनका व्यवहार बदल गया है। अब वे उन्हें पहले जैसा प्यार नहीं करते हैं और उस तरह से उनका ध्यान नहीं रखते हैं। कई पत्नियाँ तो इस बात को लेकर इतना सोचती हैं कि वे अपने पति से लड़ाई भी करना शुरू कर देती हैं। लेकिन इस रिश्ते में इस समस्या को लेकर पति से लड़ने के बजाए इसके समाधान की तरफ ध्यान देना जरूरी है।  

Husband's Behavior Change
Talk to your husband

जब आपको यह महसूस हो कि आपके पति का व्यवहार आपके प्रति बदल गया है तो आप इस बारे में अपने पति से बात करें और इस समस्या को दूर करने का प्रयास करें। कई बार ऐसा भी होता है कि वास्तव में ऐसा कुछ होता भी नहीं है, लेकिन आपके भ्रम के कारण आप ऐसा सोचती हैं और अपने रिश्ते को कमजोर बनाती हैं। इसलिए अगर आपको कभी भी ऐसा महसूस हो, तो तुरंत पति से बात करें और अपनी मन की शंका को दूर करें।

Strengthen Physical Connection
Try to bring emotional connection in the relationship

जब आपको लेकर आपके पति का व्यवहार बदल जाए तो आप अपने रिश्ते में नयापन लाने की कोशिश करें, ताकि आपके पति का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित हो और आपके पति पहले की तरह आपसे प्यार करना शुरू कर दें।

new habits
Accept the new habits of your husband

शादी के बाद जिम्मेदारी आने पर पति के व्यवहार में बदलाव आना स्वाभाविक है। ऐसे में यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप पति की इन नई आदतों को स्वीकार करना सीखें, ना कि इस बात को लेकर सोचते रहें और परेशान होते रहें कि आपके पति बदल गए हैं और आपसे प्यार नहीं करते हैं।

problem
Tell your partner about your problems

पति-पत्नी के बीच समस्याओं को लेकर जितनी ज्यादा बात होगी, उनकी समस्याओं का समाधान खोजना उतना ही ज्यादा आसान होगा। इसलिए जब भी आपके मन में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो या कोई समस्या हो तो इस बारे में निसंकोच होकर पति से बात करें और दोनों मिलकर इस समस्या का समाधान निकालें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं।

support him
Understand your husband and support him

पत्नी के लिए सबसे जरूरी है कि वह अपने मन में नकरातमक विचार लाने के बजाए अपने पति को और उनकी आदतों को समझने की कोशिश करें। अगर आप पति के हर व्यवहार को नकारात्मक सोच के साथ देखने की कोशिश करेंगी तो उनमें आपको निगेटिविटी ही दिखाई देगी, ऐसा करने के बजाए पति के नजरों से चीजों को देखने व समझने की कोशिश करें और हर परिस्थिति में उनका साथ निभाएं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...