Overview:
इस शब्द को शोधकर्ता ब्रेन ब्राउन द्वारा गढ़ा गया है। जिसका सीधा मतलब है अपने निजी अनुभवों को ओवर शेयर करना। इसमें आपके अनुभव, गलतियां, भूलें सभी शामिल हैं।
Floodlighting Dating Trend: जनरेशन जेड के डेटिंग ट्रेंड दिनों दिन बदलते रहते हैं। यह जनरेशन अपने रिश्तों को लेकर पहले से कहीं ज्यादा नई सोच अपनाती है। हालांकि बदलते डेटिंग के कुछ फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी। ऐसा ही एक नया ट्रेंड है ‘फ्लडलाइटिंग’। हालांकि नया होते हुए भी यह ट्रेंड यूथ के लिए काफी हद तक नुकसानदायक हो सकता है।
जानिए क्या है फ्लडलाइटिंग डेटिंग

फ्लडलाइटिंग डेटिंग ट्रेंड का मतलब है सामने वाले को बहुत ज्यादा प्रभावित करने के चक्कर में उससे पहली ही मुलाकात में जरूरत से ज्यादा बातें शेयर कर देना। जैसे पहली ही डेट में अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में बता देना। या घर परिवार की सारी जानकारियां शेयर करना। फिर जिंदगी में चल रही परेशानियों का बखान कर देना। बचपन से जुड़ी बुरी यादें बोलना। इस डेटिंग ट्रेंड में सामने वाला शख्स अपने पार्टनर को भावनात्मक रूप से आकर्षित करने के लिए अपने सारे राज बता देता है। हालांकि इसका असर नेगेटिव भी हो सकता है।
ये होता है इसका कारण
इस शब्द को शोधकर्ता ब्रेन ब्राउन द्वारा गढ़ा गया है। जिसका सीधा मतलब है अपने निजी अनुभवों को ओवर शेयर करना। इसमें आपके अनुभव, गलतियां, भूलें सभी शामिल हैं। एक शख्स दूसरे के जल्दी करीब आने के लिए या उसकी सहानुभूति पाने के लिए ऐसा करता है। उन्हें लगता है कि सामने वाला उनकी बातों से इंप्रेस होकर उन्हें जल्दी नजदीक आने लगेगा।
हो सकता है उल्टा असर
फ्लडलाइटिंग डेटिंग को कुछ लोग भले ही सामने वाले के करीब आने का एक जरिया मानें। लेकिन कई बार इसका असर उल्टा भी हो सका है। ओवरशेयरिंग के कारण लोग शुरुआत में आपसे जुड़ सकते हैं। लेकिन बाद में वह इन बातों से थका हुआ महसूस करने लगते हैं। कभी कभी वे आपको लेकर कोई राय बना लेते हैं। और रिश्ते से पीछे हटना ही बेहतर मानते हैं।
आपके लिए भी नुकसानदायक
यह बात सच है कि कुछ लोग अपने रिश्ते में जल्दी से नजदीकियां बनाना चाहते हैं। और इसी के चक्कर में वे अपने सारे राज सामने वाले के आगे खोल देते हैं। लेकिन किसी पर बहुत जल्दी विश्वास करना आपके लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि में आप शोषण या ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते हैं। इसलिए रिश्ते को मजबूत बनने के लिए पूरा समय दें।
ऐसे लगाएं फ्लडलाइटिंग का पता
अगर आप किसी शख्स को डेट कर रहे हैं। और वो सिर्फ एक या दो ही मुलाकात में आपसे बहुत सारे सीक्रेट और बातें शेयर कर रहा है। ऐसे में आपके साथ ‘फ्लडलाइटिंग’ हो रही है। थेरेपिस्ट मारिसा टी कोहेन का कहना है कि किसी को प्यार में कुछ बताना और किसी को आकर्षित करने के लिए भावनाओं से खेलना दो अलग बातें हैं। क्योंकि इन दोनों के पीछे उद्देश्य अलग-अलग हैं। इसलिए बातों के पीछे के कारणों को समझने की कोशिश करें। फ्लडलाइटिंग करने वाले ज्यादातर लोग अपने बचपन के ट्रोमा के बारे में बातें करते हैं।
ऐसे पहचानें रेड फ्लैग को
डेटिंग पर जा रहे हैं तो कुछ बातों पर गौर जरूर करें। अगर आपको रेड फ्लैग नजर आए तो जल्दी फैसला भी लें। जैसे अगर डेटिंग पार्टनर आपसे बहुत ज्यादा निजी बातें शेयर करने लगे। आपको बोलने का कम मौका दे और नजदीकियां बढ़ाने लगे। उसका फोकस रिश्ता मजबूत करने से ज्यादा संबंध बनाने पर हो तो यह सभी फ्लडलाइटिंग डेटिंग के लक्षण है। ऐसे रिश्ते से आपको दूरी बना लेनी चाहिए।
