पार्टी में दिखना है सबसे अलग और खूबसूरत तो बनाएं ये क्यूट हेयरस्टाइल्स
अक्सर जब हमें कहीं जाना होता है, तो उसके लिए सबसे पहले आउटफिट पसंद करते हैं। उसके बाद मेकअप इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप करने से पूरा लुक बदल जाता है। फिर बारी आती है हेयर स्टाइल की। हर कोई अलग-अलग हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहता है। यह न सिर्फ चेहरे के लुक को चेंज कर देती है बल्कि आप काफी खूबसूरत नजर आती हैं।
Cute Hairstyle Look: अक्सर जब हमें कहीं जाना होता है, तो उसके लिए सबसे पहले आउटफिट पसंद करते हैं। उसके बाद मेकअप इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप करने से पूरा लुक बदल जाता है। फिर बारी आती है हेयर स्टाइल की। हर कोई अलग-अलग हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहता है। यह न सिर्फ चेहरे के लुक को चेंज कर देती है बल्कि आप काफी खूबसूरत नजर आती हैं। कई बार हम स्लीक हेयर स्टाइल बना लेते हैं, क्योंकि यह आसानी से बन जाते हैं, लेकिन यह हर किसी पर अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ अलग ट्राई करें। इससे आपका लुक पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा। समय के साथ हेयर स्टाइल बदलते रहते हैं। लड़कियां अपने फेस के अनुसार हेयर स्टाइल बनाना पसंद करती हैं जबकि कुछ सेलिब्रिटी की हेयर स्टाइल फॉलो करती हैं।
पफ के साथ बनाएं पोनीटेल

अक्सर हम सिंपल तरीके से पोनीटेल बना लेते हैं, लेकिन यह हर किसी को अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप बालों को बाउंस दें। जिससे कि अलग तरह का हेयर स्टाइल बनाया जा सके। इसके लिए सबसे पहले बालों में कर्लिंग मशीन से बाउंस क्रिएट करें। अब कुछ बालों को पिन की मदद से ऊपर की तरफ सेट करें। इससे पफ बन जाएगा। अब पोनीटेल बना लें।
फ्लावर डिजाइन हेयर स्टाइल
अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए तैयार हो रही हैं, तो आप फ्लावर डिजाइन वाला हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें सारे बालों को कर्ल किया जाता है। फिर राउंड पफ बनाकर सेट किया जाता है। वही पीछे की तरफ ब्रेड बनाकर इसे घुमाने के बाद फ्लावर बनाया जाता है। यह हेयर स्टाइल काफी अच्छा लगता है। बाकी बचे बालों को कर्ल कर लें। आप चाहें तो थोड़े से बालों को आगे की तरफ निकालकर भी कर्ल कर सकती हैं।
स्टाइलिश कर्ल

अपने बालों को खूबसूरत तरीके से कर्ल करें। वैसे तो नूडल्सनुमा कर्ल भी कर सकते हैं या चाहें तो किसी वॉटरफॉल की तरह कंधे पर बालों को झूलने दें। आप चाहें तो ऊपर से आधे बाल लेकर एक खूबसूरत पिन लगाकर उन्हें टाई कर दें। बालों को सॉफ्ट कर्ल करें।
क्लासिक बीच नॉट
ये हेयरस्टाइल लंबे बालों के साथ-साथ उन पर भी अच्छा लगेगा जिनके बाल मीडियम लेंथ के हैं। बालों को दोनों तरफ से ऊपर उठाएं और एक नॉट की तरह उन्हें बांध दें। ये नॉट बनाने के लिए आपको सारे बाल नहीं उठाने हैं, आधे बालों को खुला छोड़ दें। ये भी ध्यान रखें की जो नॉट बनाई है वो बहुत ज्यादा टाइट न हो। खुले बालों को हल्का वेवी लुक दें।
ब्लो अवे द बोरडम

बालों को बेपरवाह अपने कंधों पर उड़ने दें। ये लुक भी पार्टी के लिए परफेक्ट है। ऐसा नहीं है कि इस लुक के लिए आपको बाल बिलकुल नहीं संवारने पड़ेंगे। बालों को हेयर ड्रायर से सुखाएं. बालों को ब्रश की मदद से घुमाएं और ड्रायर से उन्हें हवा दें। बाल हल्के कर्ल्स में घूम जाएंगे। इस स्टाइल में बाल ऊपर से प्लेन नजर आएंगे जबकि नीचे आते-आते लच्छेदार दिखेंगे।
