Overview:
आपको डेटिंग की दुनिया की ए,बी,सी,डी भी नहीं पता है तो आप बिलकुल परेशान न हों। क्योंकि पिछले दिनों एक मशहूर डेटिंग एप ने जेन-जेड के लिए डेटिंग के नए ट्रेंड्स की पूरी लिस्ट जारी की है। खास बात यह है कि ये ट्रेंड्स जेन-जेड ने खुद चुने हैं।
Dating Trends 2025: नए साल यानी 2025 में अगर आप भी अपनी लाइफ में नया प्यार और पार्टनर चाहते हैं, लेकिन आपको डेटिंग की दुनिया की ए,बी,सी,डी भी नहीं पता है तो आप बिलकुल परेशान न हों। क्योंकि पिछले दिनों एक मशहूर डेटिंग एप ने जेन-जेड के लिए डेटिंग के नए ट्रेंड्स की पूरी लिस्ट जारी की है। खास बात यह है कि ये ट्रेंड्स जेन-जेड ने खुद चुने हैं। अगर आप भी डेट करने का प्लान कर रहे हैं और अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहते हैं तो फिर आपको इन ट्रेंड्स की जानकारी जरूर होनी चाहिए।
Also read : दिल दुखा रही हैं परिवार की ये बातें, हर महिला को खुद के लिए उठाने चाहिए ये कदम: Depression in Indian Women
हजारों यूजर्स की है पसंद

पिछले दिनों बम्बल ने डेटिंग ट्रेंड 2025 जारी किए। इन ट्रेंड्स को अपनाकर आप भी अपनी लव लाइफ की नई शुरुआत कर सकते हैं। इन ट्रेंड्स को जानने के लिए बम्बल ने 40 हजार से ज्यादा जेन-जेड और मिलेनियल बम्बल यूजर्स के साथ ही 2000 सिंगल लोगों से पोल करवाया। जिसके रिजल्ट के आधार पर लोगों को मिल सके हैं ये नए ट्रेंड्स। इस सर्वे में यह साफ हुआ कि महिलाएं हमेशा सच्चा प्यार तलाश करती हैं। वे अपने सपनों का राजकुमार तलाशती हैं और उसमें कोई समझौता नहीं चाहतीं। डेटिंग और प्यार में वे भावना, ईमानदारी और मूल्यों को प्राथमिकता देती हैं।
माइक्रो-मैन्स
एक समय था जब महिलाएं प्यार का इजहार करने में झिझक महसूस करती थीं। लेकिन आज की महिलाएं प्यार करना, उसे जताना व इजहार करना जानती हैं और अपने पार्टनर से ऐसा चाहती भी हैं। वे छोटी-छोटी खुशियां मनाने में विश्वास रखती हैं। सर्वे में 52% महिलाओं ने माना कि वे रोमांटिक हैं। पार्टनर का प्यार जताना उन्हें पसंद है। उन्हें प्यार के लिए लंबे चौड़े प्रयास नहीं माइक्रो-मैन्स चाहिए। जैसे रोमांटिक मीम्स भेजना, रोमांटिक चुटकुले शेयर करना या अपनी पसंद की प्ले लिस्ट साझा करना। हालांकि 37% महिलाओं ने स्वीकारा कि रिश्ते में प्यार की कमी ने उन्हें निराश कर दिया है।
ऑन द सेम (फैन) पेज
सोशल मीडिया के इस दौर में अब पार्टनर आॅन लाइन बनने लगे हैं। जेन-जेड चाहती है कि उसका पार्टनर उसकी ही तरह पसंद रखने वाला हो। उनके शौक और रुचियां एक सी हों, जिससे नजदीकियां बढ़ें। करीब 50% महिलाओं ने स्वीकारा कि डेटिंग का सच्चा साथी होने का मतलब है उनकी रुचियों और जुनून को समझना। 49% जेन जेड सिंगल्स ने माना कि एक जैसी रुचियों से अंतरंगता बढ़ती है। सर्वे में 46% सिंगल्स ने कहा कि वे अनोखी और अलग रुचियों के प्रति आकर्षित होते हैं।
डीडब्ल्यूएम
डीडब्ल्यूएम यानी डेट विथ मी। जेन-जेड अब अपने डेटिंग अनुभवों को छुपाती नहीं है, बल्कि खुलकर बताती है। जेन-जेड को यह खुलापन पसंद है। अब सोशल मीडिया के साथ ही टीवी रियलिटी शोज में लिंकअप, ब्रेकअप आदि देखना युवाओं को पसंद हैं। हालांकि इसका असर महिलाओं और पुरुषों पर अलग-अलग है। 41% सिंगल्स दूसरों के रिश्ते के इस उतार-चढ़ाव को देखना पसंद करते हैं। उन्हें यह सकारात्मक लगता है। हालांकि 42% महिलाओं ने कहा कि ऐसे कंटेंट से उनका कॉन्फिडेंस कम हुआ है और वे अकेलापन महसूस करती हैं। 35% लोगों ने कहा कि पॉजिटिव डेटिंग कंटेंट उन्हें लव लाइफ की ओर आकर्षित करता है।
गाइज दैट गेट इट
एक समय था जब महिलाएं अपनी सहेलियों को अपने प्यार और पार्टनर के बारे बताती थीं। लेकिन अब इसके लिए वे पुरुष मित्रों पर ज्यादा निर्भर हैं। सर्वे में 31% सिंगल महिलाओं ने कहा कि वे पुरुष मित्रों से अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में पहले की तुलना में ज़्यादा खुलकर बात करती हैं। वहीं 22% महिलाओं ने यह भी स्वीकारा कि वे अपने पुरुष मित्रों से पार्टनर की जांच करवाती हैं। 54% जेन-जेड महिलाओं के अनुसार सही पार्टनर का फैसला देने के लिए वे काफी हद तक अपने पुरुष मित्रों पर निर्भर हैं।
